कैंसर के डर से एंजलीना ने हटवाए अपने स्तन
उन्हें डबल मासटेकटॉमी ऑपरेशन से गुजरना पड़ा है जिसमें कैंसर से बचने के लिए दोनों स्तनों को आंशिक या फिर पूरी तरह हटा दिया जाता है. 37 वर्षीय एंजलीना ने न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित अपने लेख में ये सर्जरी कराने की बात कही है और इसकी वजह भी बताई है.
एंजलीना ने कहा कि उनके डॉक्टरों का अनुमान है कि उन्हें स्तन कैंसर होने का जोखिम 87 प्रतिशत और अंडाशय कैंसर होने का जोखिम 50 प्रतिशत है.
'मेरी सच्चाई'
एंजलीना के अनुसार वो चाहती हैं कि ये बीमारी उनके बच्चों से उनकी मां को न छीन पाए, “लेकिन ये सच्चाई है कि मेरे शरीर में एक खराब जीन बीआरसीए1 है जो स्तन कैंसर या अंडाशय कैंसर के खतरे को बहुत बढ़ा देता है.”
उन्होंने कहा कि एक बार जब उन्हें “अपनी सच्चाई” के बारे में पता चला तो उन्होंने डबल मासटेकटॉमी की नौ हफ्तों तक चलने वाली प्रक्रिया से गुजरने का फैसला किया.
कम हुआ खतरा
एंजलीना के अनुसार डबल मासटेकटॉमी कराने के बाद उन्हें कैंसर होने का जोखिम 87 प्रतिशत से घट कर 5 प्रतिशत रह गया है. उन्होंने ने अपनी डबल मासटेकटॉमी के दौरान प्यार और समर्थन के लिए अपने पार्टनर ब्रैड पिट की तारीफ की.