अब एंजेलीना भी आ सकती हैं अमेरिका की राजनीति में, ऐसे हुआ इस बात का खुलासा
features@inext.co.in KANPUR: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलीना जोली ने जल्द ही पॉलिटिक्स में आने के संकेत दिए। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 20 साल पहले उन्होंने इसे नकार दिया था, लेकिन अब वे वहां जाएंगी जहां उनकी जरूरत है। बता दें कि एंजेलीना जोली संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी की स्पेशल एंबेसेडर हैं।
मैं हमेशा से कहती हूं कि जहां मेरी जरूरत होगी, मैं वहीं जाऊंगी। अगर मैं राजनीति के लिए फिट बैठती हूं तो वहां चली जाऊंगी। मैं सरकार के साथ काम करने में भी सक्षम हूं और सेना के साथ भी और इसलिए मैं उस दिलचस्प जगह पर पहुंचकर बहुत कुछ कर पाने में सक्षम हूं। लेकिन अभी के लिए मैं चुप रहना चाहती हूं।'
Flashback 2018: इन 10 हाॅलीवुड फिल्मों ने बाॅलीवुड को दी टक्कर, भारत से कमा ले गईं इतने करोड़मलाइका बोलीं अब आइटम नंबर नहीं ये नया काम करना चाहती हूं, जानें वो क्या है