एंजेलिना जोली बनी दुनिया की सबसे पसंदीदा महिला
कई बड़े चेहरे रह गये पीछे
गौरतलब है कि वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' ने एक सर्वे कराया, जिसमें एंजेलिना को सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली महिला चुना गया. इस लिस्ट में एंजेलिना ने नोबेल अवार्ड से सम्मानित हुई मलाला, हिलेरी क्लिंटन, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पीछे छोड़ दिया. रिपोर्ट की मानें, तो वेबसाइट ने 25,000 लोगों के बीच यह सर्वे काराया था. फिलहाल 39 वर्षीय एंजेलिना अपनी खूबसूरती के कारण भी काफी चर्चा में रहती हैं. अपनी सेक्सी इमेज के चलते वह काफी पॉपुलर भी रही हैं. वहीं एंजेलिना संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत भी हैं. हालांकि एंजेलिना के 6 बच्चे हैं.
मलाला को मिला दूसरा स्थान
तालिबान के खिलाफ लड़कियों के हक की लड़ाई लड़ने वाली सामाजिक कार्यकर्ता मलाला युसफजई (17) दूसरे स्थान पर रहीं. वहीं तीसरे स्थान पर अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन जगह बनाने में सफल रहीं. इसके अलावा महारानी एलिजाबेथ व अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहीं. आपको बताते चलें कि यह सर्वे 23 देशों में कराया गया था. वहीं हर देश से अलग-अलग नतीजे मिले. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 13वें पायदान पर रहीं. हालांकि इंटरनेट आधारित एक रिचर्स फर्म 'यूगॉव' ने अपने सर्वे में अलग रिजलट पाये. इसके अनुसार ब्रिटेनवासियों ने राष्ट्रीय स्तर पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को शीर्ष स्थान दिया है. जबकि एक्ट्रेस जूडी डेंच को दूसरे पायदान पर रखा.