दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप में तीसरी वरीयता प्राप्‍त ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे क्रोएशिया के बोर्ना सोरिक से हारकर बाहर हो गए. सोरिक ने इससे पहले मरे को सितंबर 2013 में डेविस कप मुकाबले में पछाड़ा था.


दुबई ओपन से बाहर हुए मरेतीसरी वरीयता प्राप्त ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे का सफर दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप में खत्म हो गया है. दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप में एंडी मरे का आखिरी मुकाबला क्रोएशिया के खिलाड़ी बोर्ना सोरिक से हुआ. इस मुकाबले में सोरिक ने एंडी मरे को 6-1, 6-3 से मात दी. इस मैच में सोरिक ने सिर्फ एक घंटा और 19 मिनट में एंडी मरे को बाहर का रास्ता दिखा दिया. दूसरी बार पछाड़ा सोरिक ने
दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप में एंडी मरे का प्रदर्शन काफी खराब रहा. मरे इससे पहले दो ग्रैंड स्लेम जीत चुके हैं. वह आस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल तक पहुंचने में भी सफल रहे थे. 18 वर्षीय 84वीं विश्व वरीयता प्राप्त क्रोएशियन खिलाड़ी बोर्ना सोरिक ने ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे को दूसरी बार मात दी है. इससे पहले दोनों का मुकाबला सितंबर 2013 में हुए डेविस कप के दौरान हुआ था. इससे पहले बोर्ना सोरिक ने पिछले साल राफेल नडाल को हराकर दुनियाभर में ख्याति प्राप्त की थी. टॉप 100 खिलाड़ियों में बोर्ना सोरिक सबसे युवा खिलाड़ी हैं.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra