स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। कपंनी जल्‍द ही अपने Mi 3 Mi 4 और Mi Note स्‍मार्टफोन पर लेटेस्ट एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो अपडेट करने की तैयारी में हैं। अपडेटिंग के लिए टेस्‍िटंग प्रॉसेस फाइनल स्‍टेज पर चल रहा है। वहीं बाजार में मौजूद मोटोरोला कंपनी ने अपने G 3rd Gen स्मार्टफोन में एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो अपडेट रोलआउट कर दिया है।

टेस्टिंग फाइनल स्टेज पर
जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अब अपने  Miफ्लैगशिप के यूजर्स को एक नया एंड्रायड देने की तैयारी में हैं। उसकी इस एम सीरीज के यूजर्स के स्मार्टफोन पर बहुत जल्द लेटेस्ट एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो अपडेट होने वाला है। जो कि न्यू वर्जन  MIUI 7 पर आधारित है। कंपनी ने इस बात का खुलासा किया है कि लेटेस्ट एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो को अपडेट करने के लिए टेस्टिंग प्रॉसेस बिल्कुल फाइनल स्टेज पर हैं। जिससे साफ है कि वह बहुत जल्द ही  Mi 3, Mi 4 और Mi Note स्मार्टफोन पर अपडेट हो जाएगा। कंपनी का कहना है कि उसकी कोशिश है कि वह जल्द ही अपने इन स्मार्टफोन के यूजर्स को एंड्रायड 4.4 किटकैट वर्जन से छुटकारा दिला दे। बताते चलें कि इस कपंनी ने बीते साल 2014 में Mi 4 को एंड्राइड 4.4 किटकैट और Mi Note को इसी साल किटकैट के साथ ही लॉन्च किया है।
इन स्मार्टफोन पर हुआ
गौरतलब है कि इन दिनों बाजार में मौजूद दूसरी स्मार्टफोन कंपनियां भी अपने स्मार्टफोन पर ये लेटेस्ट एंड्रायड अपडेट कर रही हैं। हाल ही मे मोटोरोला कंपनी ने अपने G (3rd Gen) स्मार्टफोन में एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो अपडेट रोलआउट किया। उसने ये अपना पहला अपडेट यूएस और कनाडा से शुरू किया है। बताते चलें कि गूगल ने हाल ही में लेटेस्ट एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो लॉन्च किया है। जिसमें फिंगरप्रिंट स्पोर्ट, ऐप परमिशन, पॉवर मैनेजमेंट, ऐप लिंकिंग और एंड्रॉयड पे सर्विस जैसे ऐप दिए गए हैं। ये आजकल स्मार्टफोन यूजर्स के बीच पॉपुलर है।

 

inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra