अगर आप अक्‍सर अपना एंड्रायड स्‍मार्टफोन बदलते रहते हैं तो थोड़ा सचेत हो जाइए. एक रिपोर्ट के मुताबिक फोन बदलने पर जब यूजर्स फैक्‍ट्री रिसेट करता है तो उसमें पूरा डाटा खत्‍म नहीं होता. पढ़ें पूरी खबर....

मंहगा पड़ जाएगा फोन बदलना
आमतौर पर कई लोग ऐसे होते हैं, जो नया फोन आने पर पुराने वाले स्मार्टफोन को बदल देते हैं. इसके चलते वह फैक्ट्री रिसेट फीचर का यूज करके पुराने हैंडसेट का डाटा खत्म कर देते हैं. लेकिन यहां एक बात ध्यान रखनी होगी कि, इस प्रोसेस में फोन में सेव कुछ डाटा बच जाता है, जो इरेज नहीं होता. ऐसे में अगर आप अपना फोन किसी अन्य व्यक्ित को बेच रहे हैं, तो डाटा चोरी होने का खतरा बढ़ सकता है.
क्या कहती है रिपोर्ट
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में 'Security Analysis of Android Factory Resets' टॉपिक पर एक स्टडी की गई. जिसके मुताबिक, एंड्रायड सिस्टम में फैक्ट्री रिसेट का ऑप्शन आपके पसर्नल डाटा के लिए खतरा बन सकता है. इस स्टडी में 21 स्मार्टफोन को टेस्ट किया गया, जोकि एंड्रायड 2.3 से 4.3 वर्जन पर रन कर रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, जब यूजर्स ने फैक्ट्री रिसेट कर दिया, इसके बावजूद कुछ एसएमएस, ई-मेल, पिक्चर्स और वीडियो आदि कुछ पर्सनल इंफॉर्मेशन उससे इरेज नहीं हुई. ऐसे में यह 500 मिलियन एंड्रायड यूजर्स के लिए बड़ा खतरा बन सकता है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari