एंड्रॉयड फोन में मौजूद कीबोर्ड व्‍हाट्सऐप समेत तमाम ऐप्‍स पर टाइपिंग के साथ साथ डेटा सर्च करने के भी काम आता है पर आज यहां आपको एक ऐसा की-बोर्ड मिलेगा जो फोन की होम स्‍क्रीन पर डिस्‍प्‍ले होगा और आपके तमाम काम और भी आसान बना देगा।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन की होम स्क्रीन बन जाएगी मल्टीपर्पज

कानपुर। आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर मौजूद ढेर सारी ऐप्स या सैकड़ों कॉन्टैक्ट्स में से किसी एक को खोजना झंझट वाला काम होता है। ऐसे में गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐसी ऐप आई है, जो फोन की सारी ऐप और कॉन्टैक्ट्स को एक टैप पर फोन की होमस्क्रीन पर ही डिसप्ले कर देगी। वर्ल्ड फेमस टेक ब्लॉग xda-developers.com के मुताबिक इसके लिए यह नई ऐप आपको देगी एक खास कीबोर्ड, जो फोन या टैबलेट की होमस्क्रीन पर ही दिखाई देगा। इस ऐप का फायदा यह है कि आप अपने स्मार्टफोन की होमस्क्रीन को खाली रख सकते हैं, क्योंकि इस कीबोर्ड से ही फोन की होम स्क्रीन मल्टीपर्पज बन जाएगी।


लॉन्च बोर्ड ऐप से कॉन्टैक्ट्स और ऐप खोलना होगा बहुत आसान

इस एंड्रॉयड ऐप का नाम है लॉन्चबोर्ड App drawer modern: LaunchBoard, जो मेमोरी वेट में 10 एमबी से भी कम है। इस ऐप की यूजर रेटिंग भी काफी अच्छी यानि 5 में से 4.7 है। यह ऐप सभी ऐप और कॉन्टैक्ट्स के लिए एक अलमारी की तरह काम करेगी। इस ऐप को फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं। इंस्टॉल होने के बाद यह ऐप फोन के विजेट सेक्शन में दिखाई देगी। इसे ड्रैग करके होम स्क्रीन पर ले आइए।


यह भी पढ़ें:

GMAIL में भी है व्हाट्सऐप जैसा फीचर, जानिए ऐसे ही 7 टिप्स, जिनके बिना ईमेल यूज करना है बेकार

ये डिवाइस आपके स्मार्टफोन की बैट्री लाइफ बढ़ा देगी 100 गुना!

मनपसंद कंप्यूटर गेम्स अब डायरेक्ट प्ले कीजिए अपने एंड्रॉयड फोन पर, यह है Smart तरीका

Posted By: Chandramohan Mishra