23 को है अनंत चतुर्दशी, जानें कब से शुरू हो रहा है पितृपक्ष
19 सितंबर: दशावतार दशमी व्रत।
20 सितंबर: जल झूलनी एकादशी व्रत। डोल ग्यारस।21 सितंबर: वामन द्वादशी व्रत। वामनावतार। वामन जयंती। मोहर्रम।22 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत।23 सितंबर: अनंत चतुर्दशी व्रत। कदली व्रत पूजन।24 सितंबर: व्रत की पूर्णिमा। पितृपक्ष आरंभ।25 सितंबर: स्नान-दानादि की भाद्रपदी पूर्णिमा। गुरु अमरदास जी जोति जोत। बृहस्पति के दिन इन मंत्रों का करें जाप, धन-संपदा और वैभव में होगी बरकतसाक्षात् भगवान विष्णु का स्वरुप होता है शालिग्राम, वृन्दा के श्राप से जुड़ी है इसकी कथा