महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक फाॅलोवर के सवाल का जवाब देते हुए अपनी नर्इ गाड़ी के नाम का सुझाव मांग लिया। इस पर यूजर उन्हें कुछ एेसे सुझाव दिए...

नामों की लाइब्रेरी बनाकर एंजॉय करता हूं
कानपुर। जी हां हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा से ट्वीटर पर एक यूजर ने पूछा कि वह पहली बार अपनी कार खरीदना चाहता है। ऐसे में क्या ऐसा संभव है कि किसी कार का नाम हिंदी में हो। इस पर बीते दिनों उसके इस सवाल का जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया कि आप मुझे कुछ सुझाव दीजिए। कारों के सुझाव में मिले नामों की लाइब्रेरी बनाकर एंजॉय करता हूं।

ऐसे में अब महिंद्रा शास्त्रों रखना चाहिए
इसके बाद तो उनके फाॅलोवर्स ने उन्हें एक से बढ़कर एक नाम सुझाए। यूजर्स ने उन्हें हिंदी में महाभारत काल से लेकर रामायण काल तक के नाम बता डाले। इतना ही नहीं हिंदी के साथ ही संस्कृत और हरियाणवी भाषा में भी कार का नाम रखने का सुझाव दे डाला। एक यूजर ने कहा  महिंद्रा अपनी गाड़ियों के नाम में ओ का प्रयोग करता है। स्कॉर्पियो, बोलेरो, जाइलो, वर्टियो। ऐसे में अब उसे महिंद्रा शास्त्रों रखना चाहिए।

यूजर्स ने नामों की झड़ी सी लगा दी थी
आनंद महिंद्रा के ट्वीट के जवाब यूजर्स ने नामों की झड़ी सी लगा दी। एक यूजर ने तो भीष्म, अर्जुन, ब्रहमरथ, अग्नेय, वायु वैष्णव और वज्र जैसे नाम रखने का सुझाव दे डाला। वहीं एक समीर झा नाम के यूजर ने   'महिंद्रा बाहुबली'  नाम रख लें क्योंकि इसका बैकग्राउंड म्युजिक पहले से ही तैयार है। धाकड़ चेतक, हमसफर और तीर नाम भी बताए गए। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने गरुण,  बलाहक,  मेघपुष्प,  शैव्य और  सु्ग्रीव जैसे कई नाम सुझाए।

आनंद महिंद्रा ने इस पर खुशी भी जताई
खास बात तो यह है कि ट्वीटर पर हिंदी में गाड़ी के नाम सुनकर आनंद महिंद्रा ने काखुशी भी जताई। हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी जिक्र किया मुझे इस बात की चिंता है कि मेरे प्रतिद्वंद्वी भी मेरी टाइम लाइन पर जाकर ये नाम जान लेंगे।खास बात तो यह है कि सोशल मीडिया पर इस मामले के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा जल्द ही एक नई गाड़ी लाने वाले हैं।



आनंद महिंद्रा चाहते हैं एक ऐसा खेल, वीडियो ट्वीट किया तो लोगों ने कहा बड़ा खतरनाक है गोलकीपर

ड्राइवर ने ऑटोरिक्शा का मेकओवर कर बना दी SUV, खुश होकर कार कंपनी ने दिया फोर व्हीलर

Posted By: Shweta Mishra