आनंद महिंद्रा ने क्रिप्टो में निवेश कर कम समय में कमाया बड़ा मुनाफा, बिजनेसमैन ने ट्वीट कर बताई सच्चाई
नई दिल्ली (आईएएनएस)। क्रिप्टोकरेंसी इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा में बनी है। इस बीच भारतीय बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने अपने बारे में वायरल हो रही खबर को लेकर स्पष्ट किया कि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी में "एक रुपया" का निवेश नहीं किया है। अरबपति आनंद महिंद्रा ने कुछ स्क्रीन ग्रैब शेयर किए जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने एक क्रिप्टोक्यूरेंसी निवेश मंच का उपयोग करके बहुत पैसा कमाया है। रिपोर्ट के स्क्रीनशॉट में कहा गया है कि उन्होंने ऑटो ट्रेडिंग प्रोग्राम बिटक्वाइन एरा नाम की क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर ऑटो पायलट मोड में एक बड़ी रकम कमाई है।
This would be highly amusing if it wasn&यt so unethical &, in fact, dangerous. Someone saw this online & alerted me. I need to make people aware that this is completely fabricated & fraudulent. Takes fake news to a new level. Ironically, I&यve not invested a single rupee in cryptos pic.twitter.com/cfWRDY1J88
— anand mahindra (@anandmahindra)आनंद महिंद्रा बोले क्रिप्टो में एक भी रुपये का निवेश नहीं किया
बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने कहा कि इस तरह की खबरें फर्जी समाचार को अगले स्तर तक ले जाती हैं। यह लोगों के साथ धाेखा है। किसी ने निवेश की खबरों को ऑनलाइन देखा और इसको लेकर मुझे सतर्क किया। मुझे लोगों को जागरूक करना है कि यह पूरी तरह से मनगढ़ंत है। हकीकत यह है कि मैंने क्रिप्टो में एक भी रुपये का निवेश नहीं किया है।
धन की कमी किसी को भी 3-4 महीने में करोड़पति बना सकती
फर्जी रिपोर्ट में कहा गया कि आनंद महिंद्रा ने एक टीवी शो के दौरान कहा था कि धन की कमी किसी को भी 3-4 महीने में करोड़पति बना सकती है। इससे पहले, सितंबर में महिंद्रा को एक पोस्ट मिली थी जिसमें उन्हें गलत तरीके से जिम्मेदार ठहराया गया था। उस कोट को शेयर करते हुए महिंद्रा समूह के अध्यक्ष ने कहा कि यह कोट वास्तव में उनका नहीं है।