देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी इनफोसिस के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर सलिल पारिख को इंडस्ट्री के विश्लेषक परफेक्ट अप्वाइंटमेंट मान रहे हैं। विशाल सिक्का के बाद कंपनी काफी दिनों से इस पद पर किसी योग्य व्यक्ति की तलाश में थी। आइए जानते हैं आखिर पारिख को लेकर इंडस्ट्री में इतना उत्साह क्यों है।
तकनीक की समझ का फायदा मिलेगापारिख इनफोसिस में आने से पहले फ्रांस की आउटसोर्सिंग बड़ी कंपनी केपजेमिनी से जुड़े थे। उम्मीद है कि उनका तकनीकी कंपनी से जुड़ने का उनका अनुभव भविष्य के उभरते हुए डिजिटल टेक्नोलॉजी के सकारात्मक विकास में काम आएगा।सिलिकॉन वैली में चला इंफोसिस में नहीं चला विशाल का 'सिक्का'पारिख को आईटी का तगड़ा अनुभवइंडस्ट्री ने सलिल की समय से नियुक्ति के लिए स्वागत किया है। इंडस्ट्री का मानना है कि सलिल को आईटी सेवा का काफी गहरा अनुभव है। इसका निश्चित तौर पर देश की आईटी इंडस्ट्री को लाभ मिलेगा।अमेरिकी कंपनी पनाया को 1200 करोड़ रुपये में खरीदेगी इंफोसिसशेयर बाजार ने दी सलामी
पारिख की नियुक्ति से इनफोसिस के शेयर में बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोमवार को बीएसई में कंपनी के शेयर 2.80 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 985.30 अंक पर बंद हुए। उम्मीद थी कि इस पद की कमान कंपनी के अंदर से ही किसी व्यक्ति को दी जाएगी।बाला जुडे़ 'आप' से, लिया इंफोसिस के 22 साल के सफर से आराम
Posted By: Satyendra Kumar Singh