TikTok बैन को लेकर लगी नोटिस, गोल्डेन टेंपल में मोबाइल ले जाने पर भी लग सकती रोक
कानपुर। पंजाब के अमृतसर में टिक टाॅक को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने एक बड़ा फैसला लिया है। उसने गोल्डन टेंपल (श्री हरमंदिर साहिब) में नोटिस चस्पा किया है कि मंदिर परिसर के अंदर टिक टाॅक वीडियो बनाया जाना प्रतिबंधित है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एसजीपीसी द्वारा लगवाए गए नोटिस में लिखा है कि यहां टिक टाॅक वीडियो निषेध है। इन नोटिस को गोल्डन टेंपल की दीवार पर इस तरह से लगाया गया है ताकि श्रद्धालु इन्हें आसानी से पढ़ सकें। इसके अलावा यहां पर माेबाइल बैन को लेकर भी विचार विमर्श हो रहा है।
Amritsar: Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (SGPC) has put up notices in Golden Temple (Sri Harmandir Sahib) reading,'TikTok is prohibited here' after some TikTok videos were made inside Temple premises. #Punjab pic.twitter.com/dksZtQcEyh— ANI (@ANI)गोल्डेन टेंपल में टिक टाॅक वीडियो बनाने को लेकर हाल ही में काफी विवाद हुआ। यहां पर कथित ताैर पर पहले से ही टिक टाॅक वीडियो बनाने काे लेकर बैन था लेकिन बावजूद इसके भी कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर उसे एक आईडी पर अपलोड कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में यहां बने वीडियो में कुछ लड़कियां एक अश्लील गाने पर थिरकती नजर आ रहीं हैं। इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।
मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने का विचारकई संगठन इसके खिलाफ विरोध जता रहे हैं। अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का कहना है कि यदि आगंतुक गोल्डेन टेंपल के अंदर सेल्फी लेना और टिक टाॅक वीडियो बनाना नहीं बंद करते हैं तो इसके परिसर में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने का विचार करना पड़ेगा। बतादें कि चीन की बाइट डांस कंपनी के मालिकाना हक वाला टिक टाॅक एक शार्ट वीडियो प्लेटफार्म है। भारत में यह काफी पाॅपुलर है। इसके यहां करीब 20 करोड़ यूजर हैं।