बॉलीवुड के मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन को एंग्री यंगमैन की इमेज देने वाली फिल्‍म 'दीवार' को बीती 21 जनवरी को 40 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर अमिताभ बच्‍चन ने अपने ट्वि‍टर अकाउंट से ट्वीट करके फिल्‍म के स्क्रिप्‍ट राइटर जावेद अख्‍तर और सलीम खान को 'थैंक्‍यू' कहा.


दीवार को पूरे हुए 40 सालबॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म 'दीवार' के 40 साल पूरे होने पर फिल्म से जुड़े सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है. गौरतलब है कि दीवार ही वह फिल्म है जिसने बिग बी के करियर में चार चांद लगाने का काम किया था. इस फिल्म के बाद से ही अमिताभ बच्चन की एंग्री यंग मैन की इमेज स्थापित की थी. इसके बाद से अमिताभ के करियर की गाड़ी चल निकली थी. ट्विटर पर किया धन्यवाद
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट से थैंक्यू कहते हुए कहा कि 'चालिस साल पहले, आज के दिन दीवार रिलीज हुई थी. 21 जनवरी 1975. अब तक की सबसे अच्छी स्क्रिप्ट लिखने के लिए धन्यवाद सलीम-जावेद साहब'. गौरतलब है कि इस फिल्म में दो भाइयों की कहानी है जिन्हें तकदीर जुदा कर देती है. बिग बी के इस ट्वीट को 728 बार रिट्वीट किया गया है. इसके साथ ही अब तक 1425 लोगों ने इस ट्वीट को फेवरेट टैग किया है. उल्लेखनीय है कि बिगबी के ट्विटर प्रोफाइल को एक करोड़ 27 लाख लोगों फॉलो कर रहे हैं ऐसे में यह ट्वीट इतनी बड़ी ऑडिएंस तक पहुंचा है.

Hindi News from Entertainment News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra