जया बच्चन लाॅकडाउन की वजह से दिल्ली में फंसी, जन्मदिन पर पति अमिताभ ने याद कर शेयर की फोटो
नई दिल्ली (एएनआई)। अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन की ओर से फैंस को बर्थडे विश करने के लिए धन्यवाद कहा। दरअसल आज यानि कि 9 अप्रैल को जया बच्चन का 72वां जन्मदिन है। फैंस ने उन्हें ढेरों बधाइयां दी जिसके लिए अमिताभ ने आभार व्यक्त किया। गुरुवार को एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल से फैंस के प्रति अपना आभार जताते हुए कहा मेरी पत्नी के जन्मदिन पर आप सबकी बधाई के लिए आभार व्यक्त करता हूं।
T 3496 - To them that have wished Jaya on her birthday today, my gratitude and love .. thank you for remembering her .. it will be impossible to respond to each of you individually , hence this .. love ..धन्यवाद और आभार
she has been given your wishes and she sends her thanks pic.twitter.com/lil3bO8MXH— Amitabh Bachchan (@SrBachchan)
जया को उनके जन्मदिन पर अमिताभ ने किया याद
बता दें कि जया बच्चन लाॅकडाउन की वजह से दिल्ली में ही फंस गई हैं और मुंबई नहीं लौट पाईं। इसलिए अमिताभ बच्चन ने उन्हें याद करते हुए उनके जन्मदिन पर उनकी तस्वीर ट्वीट की और फैंस को विश भेजने के लिए आभार दिया। अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया संग अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर पर उन्होंने कैप्शन लिखा, 'जिन्होंने मेरी पत्नी जया बच्चन को उनके जन्मदिन पर बधाई दी मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं... उन्हें याद करने के लिए थैंकयू... आप सभी को इंडिविजुअली विश करना पाॅसिबल नहीं है इसलिए सभी को प्यार व आभार।' बता दें कि तस्वीर में कपल हाथ जोड़े नजर आ रहा है। उनकी इस तस्वीर पर फैंस ने जया को बर्थडे विश किया है।
View this post on InstagramAs every child will tell you, their favourite word is... MA! Happy Birthday, Ma. Although you are away in Delhi due to the lockdown and we all are here in Mumbai, know that we are thinking of you and carry you in our hearts. I love you!A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on Apr 8, 2020 at 12:09pm PDTअभिषेक बोले, 'लव यू माॅम'वहीं अभिषेक बच्चन इंस्टाग्राम पर अपनी मां जया बच्चन को बर्थडे कि विशेज दीं। उन्होंने मां एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन लिखा, 'जैसे कि आपको हर बच्चा बताएगा कि उसका फेवरेट वर्ड मां है... हैप्पी बर्थडे मां... लाॅकडाउन की वजह से आप अभी मुझसे दूर दिल्ली में हो और हम सभी यहां मुंबई में हैं। आपको बता दें कि हम सभी आपको बहुत याद करते हैं और आप हमारे दिल में हो। आई लव यू।'