अमिताभ बच्चन ने याद की 45 साल पुरानी फैमिली ट्रिप, अभिषेक को लेकर किया एक खुलासा
नई दिल्ली (एएनआई)। लाॅकडाउन में अमिताभ बच्चन ने कई सारी तस्वीरों का एक कोलाॅज पोस्ट किया है जो बेहद खूबसूरत लग रहा है। गुरुवार को अमिताभ ने एक फैमिली ट्रिप की तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर फ्लाॅवर गार्डन की है। ये तो हम सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर कितना एक्टिव रहते हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर साल 1975 की अपनी फैमिली ट्रिप फोटोज शेयर की हैं।
View this post on InstagramWe are all living in &hortus conclusus&य .. wandering about within ourselves .. in our &enclosed garden&य .. BUT .. Keukenhof , the most beautiful open garden is different .. such fond memories of Jaya Abhishek and Shweta in these heavenly spaces .. and little Abhishek falling into one bunch , into one क्यारी and almost getting lost ..😀 .. those were the days !!A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on May 6, 2020 at 9:15pm PDT
अमिताभ ने याद किया फैमिली ट्रिपट्यूलिप गार्डन की ढेर सारी तस्वीरों का कोलाॅज शेयर किया है। ये तस्वीर कलरफुल फूलों के साथ काफी खूबसूरत लग रही है। इस तस्वीर पर उन्होंने कैप्शन लिखा, 'हम सब हॉर्टस कंक्लूसर में रह रहे हैं... अपने बारे में भटकते हुए... अपने एनक्लोज्ड गार्डन में... लेकिन केकेनहोफ सबसे खूबसूरत ओपन गार्डन है, सबसे अलग है'। अमिताभ ने वो समय भी याद किया जब अभिषेक बच्चन फूलों के गुच्छों पर लेट गए और खो गए थे।
ट्यूलिप गार्डन में जब अभिषेक फूलों पर गिरे थेअमिताभ बच्चने ने कैप्शन में आगे लिखा, 'ये बड़ी खूबसूरत यादे हैं जया, अभिषेक और श्वेता की साल 1975 से। नन्हें से अभिषेक एक क्यारी के फूलों के गुच्छों पर गिर गए और बस खो से गए... वो भी क्या दिन थे।' बता दें कि ये दुनिया का सबसे बड़ा फ्लाॅवर गार्डन है। यहां हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स आते हैं। हालांकि इस साल कोरोना वायरस की वजह से सरकार ने 1 जून तक सभी तरह के इवेंट्स कैंसल करा दिए हैं। इसलिए गार्डन में विजिटर्स को जाने की अनुमति नहीं है।