अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के अवाॅर्ड 2019 के लिए चुना जा चुका है। जानें इनके पहले इन्ही के किन-किन कोस्टार्स को इस अवाॅर्ड से सम्मानित किया जा चुका है...

कानपुर। अमिताभ बच्चन का नाम दादा साहेब फाल्के अवाॅर्ड के लिए घोषित कर दिया गया है। ये अवाॅर्ड सिनेमा के क्षेत्र में सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिन यूनियन सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर के जरिए इस बात की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'अमिताभ बच्चन द लेजेंड, जिन्होंने करीब दो पीढ़ियों तक लोगों को इंटरटेन किया और इंस्पायर किया, उन्हें दादा साहेब फाल्के अवाॅर्ड के लिए चुन लिया गया है। तहे दिल से उन्हें मेरी ओर से शुभकामनाएं।'

T 3298 - There is a paucity of words searching a response .. for the generosity of words that pour in ..
I am but deeply grateful and most humbled .. my sincerest gratitude ..
कृतज्ञ हूँ मैं , परिपूर्ण , आभार और धन्यवाद ... मैं केवल एक विनयपूर्ण , विनम्र अमिताभ बच्चन हूँ pic.twitter.com/ESfV7ms6fZ

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) 24 September 2019


अमिताभ ने ट्वीट कर जताया अभार
अमिताभ बच्चन ने भी अपना नाम दादा साहेब फाल्के अवाॅर्ड के लिए चुने जाने पर ट्वीट कर आभार व्यक्त करते हुए अपनी हाथ जोड़ते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'कृतज्ञ हूं मैं, परिपूर्ण, आभार और धन्यवाद... मैं केवल एक विनयपूर्ण, विनम्र अमिताभ बच्चन हूं।'  बड़ी बात ये है कि अमिताभ बच्चन के कई कोस्टार्स को दादा साहेब फाल्के अवाॅर्ड से पहले ही नवाजा जा चुका है। मालूम हो बाॅलीवुड में अमिताभ की डेब्यू फिल्म सात हिंदुस्तानी थी। इसमें उनके कोस्टार्स उत्पल दत्त और एके हंगल थे।

फराह खान की इस फिल्म को प्रीति जिंटा ने भी कहा न, जानें कोई क्यों नहीं हो रहा तैयार

अमिताभ के इन 5 कोस्टार्स को पहले ही मिल चुका
अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाले कई कोस्टार्स को पहले ही दादा साहेब फाल्के अवाॅर्ड मिल चुका है। अमिताभ बच्चन के कोस्टार शशि कपूर को साल 2014 में ही इस अवाॅर्ड से नवाजा जा चुका है। दोनों ने साथ में सुहाग, त्रिशूल, रोटी कपड़ा और माकान जैसी कई हिट फिल्में की हैं। इसके अलावा मनोज कुमार, अशोक कुमार और प्राण के साथ भी अमिताभ काम कर चुके हैं। उन्होंने मनोज कुमार के साथ रोटी कपड़ा और मकान में, अशोक कुमार के साथ मिली में और प्राण के साथ कसौटी जैसी फिल्में की हैं। मनोज कुमार को 2015, अशोक कुमार को 1988 में और प्राण को 2012 में ही दादा साहेब फाल्के अवाॅर्ड से नवाजा जा चुका है। वहीं अमिताभ को अपने इन कोस्टार्स के बाद दादा साहेब फाल्के अवाॅर्ड के लिए चुना गया है। हालांकि उन्हें ये किस दिन और कहां दिया जाएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

एक साथ दो लेजेंड्री स्टार्स चिरंजीवी और अमिताभ कर रहे काम, फैंस के लिए स्पेशल होगी फिल्म

 

Posted By: Vandana Sharma