अमिताभ बच्चन के वो 5 बूढे़ किरदार जिनमें बने जिंदादिली की मिसाल, '102 नॉट आउट' रिलीज होगी आज
चीनी कम कानपुर। आर बाल्कि के निर्देशन में बनी फिल्म 'चीनी कम' में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसे बूढ़े व्यक्ति का किरदार निभाया है जिसे अपने से आधी उम्र की महिला से प्यार हो जाता है। 2007 में रिलीज हुई 'चीनी कम' में अमिताभ ने बुद्धदेव गुप्ता नाम के एक 64 साल की उम्र के बूढे़ का किरदार निभाया। इस आदमी को 34 साल की नैना नाम की एक महिला से प्यार हो जाता है। फिल्म में नैना का किरदार तब्बू ने निभाया है। नैना के पिता बुद्धदेव से सिर्फ 6 साल ही बडे़ हैं। फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 23.75 करोड़ रुपये रहा।
डारेक्टर विपुल अमृतलाल शाह के निर्देशन में बनी फिल्म 'वक्त' में अमितभ बच्चन एक बूढे़ बाप के किरदार में हैं, जो अपने बेटे को जिंदगी में कुछ न करते हुए देखते रहता है। वक्त की अहमियत समझाने के लिए वह अपने बेटे को घर से निकाल देता है। फिल्म में अमिताभ के बेटे के रोल में अक्षय कुमार और बहू के रोल में प्रियंका चोपडा़ थीं। यह फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी और उसका लाइफ टाइफ कलेक्शन रहा 33.98 करोड़ रुपये।
नेशनल अवॉर्ड : जानें अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड में सबसे ज्यादा बार किन सेलेब्स ने जीता नेशनल अवॉर्ड'102 नॉट आउट' एक्टर ऋषि कपूर बोले जिम करने से नहीं बल्कि ये काम करने से बनते हैं बेहतर एक्टर