Amitabh Bachchan कोरोना और लाॅकडाउन के चलते अपने फेमस क्विज शो केबीसी की शूटिंग कर रहे हैं। इस पर फैंस ने उनके ऊपर सवाल खड़े कर दिए तो बिग बी जैसे सफाई ही देने लगे। जानें उन्होंने ट्वीट कर फैंस से क्या कहा।

मुंबई (आईएएनएस)। Amitabh Bachchan कोरोना वायरस की वजह से लागू लाॅकडाउन में फेमस क्विज शो केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) के अगले सीजन की शूटिंग शुरु कर चुके हैं। उन्होंने अपने लेटेस्ट ब्लाॅक में इस शो की बात करते हुए शूटिंग के बारे में बताया है। शूटिंग के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ने पर वो थोड़ा डिफेंसिव मोड में नजर आए। इसके पीछे वजह हो सकती है कि कहीं फैंस उनको ट्रोल न कर दें। उन्होंने पोस्ट में बताया कि शूटिंग जरुरी प्रीकाॅशंस को ध्यान में रख कर की जा रही है।

लगा बिग बी ने केबीसी की शूटिंग पर दी बधाई

बिग बी ने अपने ब्लाॅग में लिखा, 'हां मैंने काम किया....क्या आपको उससे कोई प्राॅबलम है... अगर है तो उसे अपने तक ही रखें... अगर आप उसे यहां लाॅकडाउन की स्थिति में शूटिंग से जोड़ कर देख रहे हैं तो यहां पूरे प्रीकाॅशंस के साथ में शूटिंग हो रही है... हां, ये दो दिनों तक शिड्यूल में है और एक दिन ये शूटिंग पूरी हो जाएगी। शुरु हुआ है 6 बजे शाम से... और अब खत्म हुआ है।' बता दें कि लोग सोच रहे हैं कि ये शूटिंग कैसे हो रही है जबकि इस वक्त किसी भी तरह की शूटिंग पर रोक लगी हुई है।इसके बारे में बात करते हुए अमिताभ ने आगे और बात की।

T 3522 - Just back from work .. hamstring be damned .. social messaging videos .. acknowledging the 'angels' videos .. giving commendation to them that work so we exist .. and the invitations to the new season of KBC ..
The show goes on ..
heavy in heart , to all ..

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 5, 2020लोगों से सवाल पूछने पर जताया आभार

अमिताभ ने आगे लिखा, 'कई लोगों को व्यक्तिगत आभार जिन्होंने पूछा। करीब 10 से 12 वीडियो शूट हुए और अब ऑडियो रिकाॅर्डिंग्स हो रहीं। अब लोग कह रहे हैं कि ये कैसे हुआ... इसके लिए कोई पुख्ता जवाब नहीं है पर सरकार ने मान लिया है कि कोरोना को ठीक होने में लंबा समय लगेगा। केबीसी के नए सीजन के इनविटेशन के साथ शो चलेगा। अभी- अभी घर लौटा हूं।' उन्होंने अपना रिएक्शन ट्विटर पर दिया। लोग उन पर अब भी सवाल उठा रहे हैं कि कोई शूटिंग कैसे कर सकता है।

Posted By: Vandana Sharma