बॉलीवुड के शहंशाह ने आज ही दिन अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से की थी। शंहशाह ने 15 फरवरी 1969 में ये फिल्म साइन की थी। आज अमिताभ के फैन्स के लिए उन्हें खुश करने और ट्रिब्यूट देने का एक खास मौका है। इस अहम मौके पर जानें अमिताभ को ये फिल्म कैसे मिली और कितने रूपये में।

ट्विट कर दिया टीनू आनंद को धन्यनवाद
अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करके आज अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा '49 साल पहले मैं सपनों के शहर मुंबई में आया था और अपने करियर की पहली फिल्म साइन की थी जिसका नाम था सात हिंदुस्तानी।' फिर बच्चन ने अपने दूसरे ट्वीट के जरिए टीनू आनंद को धन्यवाद भी किया और लिखा 'आपने मुझे फिल्म सात हिंदुस्तानी में रोल ऑफर किया था वो मेरे लिए सरप्राइज वाली खुशी का मौका था... मेरी पहली फिल्म।'   अमिताभ के फैन्स को ये बात पता होनी चाहिए कि उनको बीग बी बनाने में सबसे बडा़ हाथ टीनू आनंद का है। अगर टीनू फिल्म में अभिनय के लिए न नहीं कहते तो अमिताभ की शायद ये पहली फिल्म न होती। अमिताभ के फैन्स के लिए आज जश्न का दिन है। कई फैन्स ने तो अभी तक उनको अपनी सोशल साइट पर ट्रिब्यूट दे भी दिया होगा।

 

T 2615 - 49 years ago I came to the city of dreams and signed my first film .. "Saat Hindustani' on Feb 15, 1969 .. pic.twitter.com/lNABGJIIXQ

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) 14 February 2018

Thank you Tinnu .. #TinnuAnand .. and err .. that was not shock when you offered the role to me .. it was a expression of surprised joy .. my first film !! https://t.co/wGTuokl5R6

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) 15 February 2018ऐसे मिला फिल्म में रोल
अमिताभ बच्चन ने कोलकाता से नौकरी छोड़ कर सपनों की नगरी मुंबई में 1969 में कदम रखे। इसके बाद उन्होंने कई जगह अपना पोर्टफोलियो दिखाया। ख्वाजा अहमद अब्बास उन दिनों सात हिंदुस्तानी नाम से एक फिल्म बनाना चाहते थे जिसके लिए कास्टिंग डिसाइड हो चुकी थी। उसी दौरान एक्टर टीनू आनंद का मन बदल गया और उन्होंने फिल्म में एक्टिंग करने से मना कर दिया क्योंकि उन दिनों वो डायरेक्टर बनने के लिए ट्रेनिंग लेना चाहते थे। टीनू ने अपने रिप्लेसमेंट में डायरेक्टर अहमद को अमिताभ बच्चन की फोटो दिखाई। इसके बाद 15 फरवरी को अमिताभ बच्चन का फिल्म में रोल के लिए ऑडिशन हुआ और उनको सेलेक्ट भी कर लिया गया।

बर्थ डे स्पेशल: वैलेंटाइन डे के दिन पैदा हुईं मधुबाला, दिलीप कुमार ने इसलिए जड़ा था थप्पड़

Posted By: Vandana Sharma