Happy Birthday Amitabh Bachchan लीजेंड्री एक्टर अमिताभ बच्चन आज 78 साल के हो गए हैं। आइए आज उनके बर्थडे पर जानें उनकी लाइफ से जुड़ी वो 10 रोचक बातें जो शायद आपको न पता हो...

मिड डे (मुंबई)। Happy Birthday Amitabh Bachchan फिल्मी दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन उम्र के इस मोड़ पर भी बच्चों से लेकर युवाओं व बुजुर्गों सभी के दिलों पर राज कर रहे हैं। उनकी एक्टिग के अलावा सिंगिंग भी जबरदस्त है। इसी वजह से अमिताभ की एक अच्छी फैन फाॅलोइंग है।
कुली फिल्म में चेंज हुआ था अमिताभ का कैरेक्टर
अमिताभ बच्चन का कैरेक्टर दीवार और शोले जैसी सुपर हिट फिल्मों में ऑन-स्क्रीन मरने का था। फिल्म कुली में भी उनका किरदार मरने वाला था लेकिन ऑन-सेट एक्सीडेंट के बाद, निर्देशक मनमोहन देसाई ने इस कैरेक्टर को चेंज करने का फैसला किया और बिग बी के कैरेक्टर को जिंदा रखा।
बिग बी ने वाॅइस नरेटर के ताैर पर भी किया काम
अमिताभ बच्चन प्रमुख फिल्मों में एक नरेटर के ताैर पर भी काम कर चुके हैं। उन्होंने फिल्मों में डेब्यू 1969 में मृणाल सेन की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भुवन शोम में एक वाॅइस नरेटर के रूप में की थी।


अमिताभ छोटे पर्दे पर भी एक ट्रेंडसेटर बने
फिल्मों की तरह बिग बी छोटे पर्दे पर भी एक ट्रेंडसेटर बने। ऐसे समय में जब फिल्म स्टार टेलीविजन पर दिखाई देने से कतराते थे, उस समय अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने का चैलेंज लिया। इसके बाद तो यहां भी तेजी से बदलाव देखने को मिला।
फिल्म अभिमान शादी से एक माह बाद हुई रिलीज
अमिताभ बच्चन-जया बच्चन अभिनीत फिल्म अभिमान 1973 में उनकी शादी के एक महीने बाद ही रिलीज हुई।
20 से अधिक फिल्मों में रहा विजय नाम
अमिताभ बच्चन ने हमेशा फिल्मों में अलग-अलग रोल किए लेकिन उनकी कई फिल्माें में एक चीज काॅमन दिखी। उनका स्क्रीन नेम 20 से अधिक फिल्मों में विजय रहा है।

14 फिल्मों में अमिताभ ने प्ले किए डबल रोल
अमिताभ बच्चन ने चार दशकों से अधिक के करियर में, 14 फिल्मों में डबल रोल प्ले किए हैं।
2010 में मलयालम फिल्म कंधार में अभिनय किया
एक्टर अमिताभ बच्चन ने 2010 में मलयालम फिल्म कंधार में सुपरस्टार मोहनलाल के साथ अभिनय किया था।

अमिताभ बच्‍चन के जन्‍मदिन पर जानें कैसा रहेगा उनका आने वाला साल, ग्रहों का संकेत मंगल करवाएगा परिश्रम लेकिन ऊंचाई पर भी ले जाएगा

Posted By: Shweta Mishra