अमिताभ व आयुष्मान अगली फिल्म से करेंगे डिजिटल डेब्यू, 12 जून को अमेजन प्राइम पर होगी रिलीज
मुंबई (आईएएनएस)। लाॅकडाउन में एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना एक साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। निर्देशक सूजीत सरकार ने अपनी फिल्म गुलाबो सिताबो के ओटीटी पर रिलीज होने की बात को कनफर्म किया है। ये फिल्म पहले थियेटर्स में रिलीज की जानी थी, हालांकि अब इसे ओटीटी पर दिखाया जाएगा। इसलिए इस मूवी को अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की डिजिटल डेब्यू से जोड़ कर देखा जा रहा है।
View this post on InstagramEk izzatdaar janaab aur uske anokhe kirayedar ki kahaani. Gulabo Sitabo premieres June 12 only on @PrimeVideoIN! #GiboSiboOnPrime #WorldPremiereOnPrime @ayushmannk @shoojitsircar @ronnie.lahiri #SheelKumar @juhic3 @filmsrisingsun @kinoworksllpA post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on May 13, 2020 at 8:30pm PDT 12 जून को होगी रिलीजफिल्म की कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है। मालूम हो इन्होंने ही फिल्म पीकू भी लिखी थी। वैसे फिल्म गुलाबो सिताबो अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून को रिलीज की जाएगी। ये मूवी जिंदगी को दिखाती है इसलिए इसे अपनी फैमिली के साथ घर पर जरूर देखें। अमिताभ बच्चन ने फिल्म के बारे में बता करते हुए कहा, 'मैं अपने रोल के लिए बहुत एक्साइटेड था जब सूजीत ने मुझे मेरे कैरेक्टर का लुक दिखाया तो। उस लोक को परफेक्टली लेने के लिए करीब 3 घंटे लगते थे। आयुष्मान ने भी इसमें बहुत अच्छे से काम किया है।'
200 से ज्यादा देशों में होगी रिलीजगुलाबो सिताबो में दो लोमड़ी की तरह चालाक व्यक्तियों की कहानी दिखाई गई है। गुलाबो सिताबो की डिजिटल रिलीज से अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना काफी खुश हैं। बता देंं कि गुलाबो सिताबो का ऑनलाइन प्रीमियर 200 से भी अधिक देशों में होगा। निर्देशनक विजय शुभ्रमनियम ने कहा कि अब सही वक्त है लोगों के दरवाजे पर थियेटर्स पहुंचाने की। गुलाबो सिताबो को प्रोडक्शन का काम रोनी लहरी और शील कुमार कर रहे हैं।