अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की अडवांस टिकट बुकिंग कराने के लिए जानें किस दिन से खुलेगी ऑनलाइन प्री टिकट बुकिंग विडों। इसके साथ ही जानें देश भर में कितनी स्क्रीन्स पर फिल्म रिलीज होगी...


कानपुर। 'ठग्स ऑफ हिंदोस्ता' के ट्रेलर और पोस्टर्स को देख कर वैसे ही फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फैंस के इस इंतजार को खत्म करने के लिए मूवी मेकर्स ने एक बढ़िया आइडिया खोज निकाला है। दरअसल 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' के फिल्म मेकर्स ने फैंस को इसकी प्री बुकिंग की सहूलियत दे दी है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म दुनिया भर में कुल 5000 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर दिखाई जाएगी। इसमें कोई दोराय नहीं है कि 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की रिलीज ग्रैंड होने वाली है। वहीं फिल्म मेकर्स ने प्री बुकिंग की सुविधा दे कर फैंस के लिए फिल्म का इंतजार खत्म कर दिया है। जानें कितनी तारीख से कर सकेंगे अडवांस ऑनलाइन टिकट बुकिंग और जानें फिल्म से सम्बंधित बहुत कुछ...इतनी तारीख से कर सकते हैं बुकिंग
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की प्री टिकट बुकिंग के पहले भी कई फिलमों ने ऑडियंस को प्री टिकट बुकिंग की सुविधा दी है। तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा, 'यश राज फिल्म्स ने ऑनलाइन अडवांस टिकट बुकिंग विंडो खोल दी है...ऑडियंस 7 तारीख को रिलीज होने जा रही अमिताभ बच्चन और आमिर खान स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तां की टिकट 3 नवंबर से ही खरीद सकते हैं। मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन्स में भी सीटें बुक करा सकते हैं।' प्री बुकिंग के चलते और चार दिन के एक्सटेंडेट वीकेंड की वजह से फिल्म के पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद लगाई जा रही है।इतनी स्क्रीन्स और भाषाओं में होगी रिलीज7 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज होने जा रही अमिताभ बच्चन और आमिर खान स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' 2:44:30 मिनट की फिल्म है। वहीं फिल्म की दुनिया भर में टोटल स्क्रीन की बात की जाए तो इसे 5000 से भी ज्यादा पर्दों पर रिलीज किया जाएगा। 5000 में भारत के पास ही सिर्फ 4500-4600 स्क्रीन्स हैं। फिल्म देश भर में तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। फिल्म में मुख्य कलाकार अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख हैं।  दुनियाभर में इतनी स्क्रीन्स पर आएंगे ये 'ठग', भारत में होगी इतने पर्दों पर रिलीजआमिर खान सहित पीएम मोदी संग इन बॉलीवुड फिल्म मेकर्स ने की बातचीत, सामने रखी इंडस्ट्री की ये मांग

Posted By: Vandana Sharma