Amitabh Bachchan ने अपनी आंखों की रोशनी को लेकर अपने ब्लाॅग पर लोगों से अपनी परेशानी साझा की है। एक्टर बताया कि उन्हें लगात है वो आने वाले समय में अंधे न हो जाएं। इसके लिए उन्होंने डाॅक्टर से भी बात की जानें उन्होंने क्या कहा।

मुंबई (आईएएनएस)। Amitabh Bachchan ने अपनी आंखों की रोशनी को लेकर चिंता जताई है। दरअसल उन्होंने बताया कि हो सकता हैं वो अंधे होने वाले हों। अमिताभ ने अपने ब्लाॅग में लिखा, 'मेरी आंखों से धुंधला दिखता है... आंखें एक ही चीज को दो बार पढ़ती है और मुझे लगता है कि मैं कुछ दिनों में आंधा होने वाला हूं। मेरा शरीर पहले ही बहुत सी सम्स्याओं से जूझ रहा है और अब ये भी आ गया।' अमिताभ ने अपने ब्लाॅक के जरिए अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी।

अमिताभ ने अपनी मां को किया याद

अमिताभ बच्चन ने अपनी आंखों की प्रोबलम को शेयर करने के साथ ही अपनी मां को याद करते हुए उनके बारे में भी बताया। अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब बचपन में उनकी आंख में कोई प्रोबलम होती थी या चोट लग जाती थी तो उनकी मां किस तरह से उसाक इलाज करती थीं। अमिताभ ने कहा, 'आज उन दिनों की याद आती है जब मां अपनी साड़ी का पल्लू उठआ कर उससे एक शाॅप्ट बाॅल बना लेती थी और उसे मुंह में लगा कर फूंकती थी कि वो गरम हो जाए और फिर मेरी आंखों की उससे सिकाई करती थी।'

डाॅक्टर ने अश्योर किया नहीं होंगे अंधे

वहीं बिग बी ने खुलासा किया कि उनके डाॅक्टर ने इस बात को भरोसा दिलाया कि वो अंधे नहीं होंगे। अमिताभ ने बताया, 'डाॅक्टर से बात की और अब उनके दिए इंस्ट्रकशंस को फाॅलो कर रहा हूं। उनकी लिखी ड्रापर को हर एक घंटें में आंखों में डाल रहा हूं। वहीं डाॅक्टर ने ये अश्योरिटी ली कि मैं अंधा नहीं होने वाला। मैं बहुत ज्यादा समय कंप्यूटर के सामने गुजारता हूं इसलिए आंखें थोड़ी कमजोर हो गई हैं।'

Posted By: Vandana Sharma