'केबीसी' अब तक अमिताभ बच्चन के लिए बहुत स्पेशल माना गया क्योंकि इसी शो के माध्यम से उन्होंने सफलता के रास्ते पर वापसी की थी जब वे करियर के कठिन रास्ते से गुजर रहे थे। 'केबीसी' का नया सीजन लॉन्च होने जा रहा है और इस सीजन के लिए अमिताभ बच्चन का टाइम पाने के लिए 'केबीसी' की टीम को मशक्कत करनी पड़ रही है।


मुंबई(ब्यूरो)। अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का सबसे पेशेवर कलाकार यूं ही नहीं कहा जाता। सदी के महानायक कहे गए बच्चन हमेशा अपनी फिल्म या किसी और प्रोजेक्ट के प्रमोशन के लिए किसी तरह की कसर नहीं छोड़ते। बच्चन के प्रोफेशनलिज्म के बारे में ये बातें पूरी दुनिया को अच्छी लग सकती हैं, लेकिन 'केबीसी' का नया सीजन लाने में जुटी सोनी चैनल की टीम का अनुभव अलग है। 

'केबीसी' का नया सीजन जल्द 

'केबीसी' अब तक अमिताभ बच्चन के लिए बहुत स्पेशल माना गया, क्योंकि इसी शो के माध्यम से उन्होंने सफलता के रास्ते पर वापसी की थी, जब वे करियर के कठिन रास्ते से गुजर रहे थे। 'केबीसी' का नया सीजन लॉन्च होने जा रहा है और इस सीजन के लिए अमिताभ बच्चन का टाइम पाने के लिए 'केबीसी' की टीम को मशक्कत करनी पड़ रही है। 

बिजी है शेड्यूल 

पिछले साल भी 'केबीसी' का सीजन लॉन्च हुआ था, तो अमिताभ बच्चन ने मीडिया के साथ बातचीत के लिए बमुश्किल एक घंटे का वक्त दिया था। सूत्र बताते हैं कि इस बार एक घंटे का वक्त भी मिलना मुश्किल हो रहा है। बच्चन हाल ही में करण जौहर की कंपनी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और सुजॉय घोष की नई फिल्म 'बदला' की शूटिंग कर लौटे हैं। यशराज की 'ठग्स आफ हिंदोस्तां' में उनका थोड़ा-सा काम बाकी बताया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें: ... तो इस वजह से पापा सैफ के साथ सारा ने फिल्म करने से किया मना! Posted By: Swati Pandey