हाल ही में त्रि‍पुरा नागालैंड और मेघालय के व‍िधानसभा चुनाव के पर‍िणाम आए हैं। ऐसे में इन तीनों राज्‍यों में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा के द‍िग्‍गज काफी खुश हैं। त्रि‍पुरा में मुख्‍यमंत्री के चेहरे को लेकर आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह और संघ प्रमुख मोहन भागवत के बीच मुलाकात होनी है। वहीं इन सबके बीच त्रि‍पुरा के सीएम के रूप में इस युवा नेता का नाम रेस में सबसे आगे माना जा रहा है...


हेमंत विस्व सरमा, सुनील देवधर से आगेत्रिपुरा में मुख्यमंत्री पद के यहा के बीजेपी अध्यक्ष बिप्लब देब का नाम हेमंत विस्व सरमा, सुनील देवधर से आगे है। 48 वर्ष के बिप्लब देब का जन्म दक्षिण त्रिपुरा के उदयपुर सबडिविजन में हुआ था। विप्लव ने 1999 में त्रिपुरा यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से भी जुड़े रहेइसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए 15 साल तक दिल्ली में रहे। इन्होंने यहां एक जिम इंस्ट्रक्टर के तौर पर भी काम किया। विप्लव लंबे समय तक राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ यानी कि आरएसएस से जुड़े रहे हैं। उन्होंने संगठन से जुड़कर समाज हित में कई कार्य किए हैं। बिप्लब की सामाजिक छवि काफी साफ-सुथरी


बिप्लब देब कुमार त्रिपुरा की जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इनकी सामाजिक छवि काफी साफ-सुथरी मानी जा रही है। खास बात तो यह है कि खिलाफ कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। विप्लव ने पहली ही बार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रर्दशन किया है। जबरदस्त प्रचार से जनता का दिल जीता

त्रिपुरा में बिप्लब देब ने सीपीएम के गढ़ में प्रचार-प्रसार करके जनता को बीजेपी के पक्ष में किया। खास बात तो यह है कि इन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार के लिए ट्राइबल एरियास ऑटोमोनस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल (टीटीएएडीसी) का सहारा लिया। इसका फायदा मिला। बिप्लब देब कुमार का परिवार और आय2016 में त्रिपुरा में बीजेपी अध्यक्ष बने बिप्लब देब कुमार की शादी एक पंजाबी लड़की से हुई है। इनकी पत्नी एक बैंक में कार्यरत हैं। वहीं यह एक बेटे और एक बेटी के पिता हैं। नामांकन पत्र के मुताबिक बिप्लब देब आय मात्र 2,99,290 रुपये ही है।

गजब: हवा में उड़ती हुई बलेनो कार जब ऐसे हुई घर की छत पर सवार, तस्वीर हो रही वायरल

Posted By: Shweta Mishra