केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार से जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं।इस यात्रा के दाैरान शाह राज्य की सुरक्षा तैयारियों और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का भा जायजा लेंगे।


नई दिल्ली (एएनआई)। गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा पर निकल रहे हैं। इस यात्रा के दाैरान अमित शाह सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेंगे और राज्य की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने के लिए राज्यपाल सत्य पाल मलिक से भी मिलेंगे।इतना ही नहीं  गृह मंत्री श्रीनगर में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। गृहमंत्री का पद ग्रहण करने के बाद से अमित शाह की यह पहली यात्रा है।गुरुवार 27 जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लाैटेंगे।  विदेश मंत्री जयशंकर ने गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकनअमरनाथ तीर्थयात्रा 1 जुलाई से
बता दें कि अमरनाथ तीर्थयात्रा 1 जुलाई से शुरू होने वाली है। ऐसे में दक्षिण कश्मीर हिमालय में आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए किए जा रहे इंतजामों को लेकर इन दिनों राज्य उच्चस्तरीय बैठके की जा रही हैं। 3,880 मीटर ऊंची पवित्र गुफा मंदिर के लिए जाने के लिए यात्री दो मार्गों से जाएंगे। इसमें एक रास्ता अनंतनाग के पहलगाम से है और दूसरा  गंदेरबाल जिले के बालटाल मार्ग से है। यात्रा की शुरुआत से पहले अमरनाथ यात्री बालटाल और पहलगाम बेस कैंप पहुंचेंगे।

Posted By: Shweta Mishra