लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह के समर्थन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को यहां जनसभा की।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : 'दिल्ली का रास्ता लखनऊ से ही होकर गुजरेगा, यूपी वासी इस बार बीजेपी को 74 सीटें दें, हम प्रदेश को अगले पांच साल में देश का नंबर 1 राज्य बनाकर ही दम लेंगे।' यह कहना है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का। वे शुक्रवार शाम लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के समर्थन में कपूरथला में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीते पांच साल में राजनाथ सिंह ने राजधानी में विकास कार्यों का रिकॉर्ड बनाया है। अब जनता की बारी है, वह भी राजनाथ को रिकॉर्ड मतों से जिताकर पुन: संसद भेजे। जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, आरपीआई अध्यक्ष रामदास आठवले, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई मंत्री व बीजेपी पदाधिकारी मौजूद रहे।राजधानी में हुए रिकॉर्डतोड़ विकास कार्य


जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि राजनाथ सिंह ने लखनऊ में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य कराए हैं। 104 किलोमीटर की आउटर रिंग रोड, मटियारी अंडरपास, कुकरैल ओवरब्रिज, राजधानी को जाम से निजात दिलाने के लिये पांच फ्लाईओवर्स, अमृत योजना के तहत सैकड़ों किलोमीटर की सीवेज लाइन समेत तमाम कामों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि लखनऊ के लिये मोदी, राजनाथ और योगी का त्रिकोण शुभ है। उन्होंने कहा कि विजयी होने के बाद राजनाथ सिंह अगले पांच साल में राजधानी की सूरत को बदल कर रख देंगे। प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि पहले पुलिस गुंडो से डरती थी लेकिन, योगी सरकार बनने के बाद गुंडे पुलिस से डरने लगे हैं। अब गुंडे गर्दन में तख्ती टांगकर घूम रहे हैं कि पुलिस उन्हें अरेस्ट कर ले। देश मोदी के हाथों में ही सुरक्षित

देश की सुरक्षा का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान जब पाकिस्तानी आतंकी देश में सैनिकों के सिर काट डालते थे तो तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शांति के कबूतर उड़ाते हुए पाकिस्तान को लव लेटर लिख देते थे। लेकिन, मोदी सरकार ने इस रवैये को पलट दिया। अब अगर पाकिस्तान की तरफ से एक गोली आती है तो हमारी ओर से गोला जाता है। कहा कि पहले बदला लेने के लिये दो देश अमेरिका व इजरायल ही मशहूर थे लेकिन, उरी व पुलवामा अटैक के बाद भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक से भारत का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया। मोदी व राजनाथ की जोड़ी की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि देश में नक्सलवाद को को महज 15 प्रतिशत क्षेत्र में सीमित कर दिया। लखनऊ में निवेश पर होगा जोरलखनऊ सीट से प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने कहा कि बीते पांच साल में उन्होंने राजधानी की विकास की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश की है। अगले पांच साल वे विकास के साथ-साथ राजधानी को आईटी हब बनाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि राजधानी के युवा को नौकरी के लिये पलायन न करना पड़े, इसके लिये जरूरी है कि राजधानी में निवेश हो। अगले कार्यकाल में उनका पूरा जोर राजधानी में निवेशकों को लाने पर रहेगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari