आमिर खान को इस चीज से लगता है डर
features@inext.co.in KANPUR: सुपरस्टार आमिर खान उन सेलेब्रिटीज में से हैं जो सोशल वर्क में खुले दिल से हिस्सा लेते हैं। वह एन्वॉयर्मेंट के साथ-साथ किसानों की मदद से जुड़े मुद्दों पर भी काम करते हैं। इतना ही नहीं, देश में चल रहे अहम इश्यूज पर भी वह अपनी राय रखते रहे हैं। हालांकि, इसकी वजह से वह कॉन्ट्रोवर्सी में भी फंस चुके हैं।एंटरटेनमेंट पर है पूरा फोकसआमिर को लेकर कई बार सवाल किए जा चुके हैं कि क्या वह रजनीकांत और कमल हासन की तरह पॉलिटिक्स में एंट्री लेने वाले हैं? ऐसे सवालों का जवाब देते हुए हाल ही में उन्होंने एक इवेंट पर कहा, 'मैं नेता नहीं हूं। मैं उसके लिए बना ही नहीं हूं। मैं पॉलिटिक्स में नहीं आऊंगा। मैं एक कम्यूनिकेटर हूं। मैं लोगों तक पहुंच सकता हूं। मैं क्रिएटिव इंसान हूं।
'मुझे पॉलिटिक्स से लगता है डर'
मैं पॉलिटिक्स में क्रिएटिव नहीं हो पाऊंगा। हां, मुझे पॉलिटिक्स से डर लगता है। मैं इससे अलग ही रहना चाहता हूं। मेरा काम सिर्फ लोगों को एंटरटेन करना है।'ये भी पढ़ें: 'स्त्री' के सीक्वल की तैयारी हुई शुरू, हॉरर-कॉमेडी फिल्म के पार्ट 2 में होंगे ये बडे़ बदलाव