अमेरिकी रॉक सिंगर निकी मिनाज ने चुपचाप बदल डाली भारत के इस गांव की तस्वीर
पीएम मोदी की सांसदों द्वारा गांव को गोद लेने की आदर्श ग्राम योजना में गुपचुप तरीके से अमेरिका की रैपर निकी मिनाज भी शामिल हो गई हैं। हालांकि उन्होंने गांव को गोद तो नहीं लिया है, लेकिन पिछले दो सालों से वह गांव में विकास के लिए यहां पैसा भेज रहीं हैं। जिसके चलते सुविधाओं से दूर यह गांव विकास की ओर बढ़ रहा है। निकी ने इस गांव की एक तस्वीर इंटस्टाग्राम पर शेयर भी की है। जिसको लाखों लोगों ने देखा है और मिनाज के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।
गांव में खुला कंप्यूटर सेंटर
मिनाज ने जो तस्वीर साझा की है, उसमें एक भारतीय व्यक्ति ग्रामीणों से घिरा हुआ है, और वह गांव में लगे एक नए हैंडपंप को दिखा रहा है। मिनाज ने लिखा है कि यह उन चीजों में से है, जिससे मुझे बेहद गर्व महसूस होता है। मैं भारत में इस गांव के लिए पिछले कुछ सालों से पैसा भेज रही हूं, उससे वहां एक कंप्यूटर केंद्र्र, सिलाई सीखने का एक संस्थान, एक शैक्षिक संस्थान और दो कुंओं का बंदोबस्त किया गया है।
Entertainment News inextlive from Entertainment News Desk