अमेरिका की पॉपुलर रॉक सिंगर निकी मिनाज की मदद से इंडिया के एक गांव में गांव में खोला गया कंप्यूटर सेंटर सिलाई संस्थान। गुपचुप तरीके से विकास के लिए पहुंचा रही हैं पैसा।

पीएम मोदी की सांसदों द्वारा गांव को गोद लेने की आदर्श ग्राम योजना में गुपचुप तरीके से अमेरिका की रैपर निकी मिनाज भी शामिल हो गई हैं। हालांकि उन्होंने गांव को गोद तो नहीं लिया है, लेकिन पिछले दो सालों से वह गांव में विकास के लिए यहां पैसा भेज रहीं हैं। जिसके चलते सुविधाओं से दूर यह गांव विकास की ओर बढ़ रहा है। निकी ने इस गांव की एक तस्वीर इंटस्टाग्राम पर शेयर भी की है। जिसको लाखों लोगों ने देखा है और मिनाज के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।

 

गांव में खुला कंप्यूटर सेंटर
मिनाज ने जो तस्वीर साझा की है, उसमें एक भारतीय व्यक्ति ग्रामीणों से घिरा हुआ है, और वह गांव में लगे एक नए हैंडपंप को दिखा रहा है। मिनाज ने लिखा है कि यह उन चीजों में से है, जिससे मुझे बेहद गर्व महसूस होता है। मैं भारत में इस गांव के लिए पिछले कुछ सालों से पैसा भेज रही हूं, उससे वहां एक कंप्यूटर केंद्र्र, सिलाई सीखने का एक संस्थान, एक शैक्षिक संस्थान और दो कुंओं का बंदोबस्त किया गया है।

शाहरुख की बेटी सुहाना हुईं 17 बरस की! उनका ग्लैमरस अंदाज और एक्टिंग देख हो जाएगी बोलती बंद

Entertainment News inextlive from Entertainment News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra