पुतिन की क्राईमिया यात्रा से अमरीका और यूरोपीय संघ नाराज़
अमरीकी विदेश मंत्रालय ने पुतिन की इस यात्रा को "भड़काऊ और ग़ैरज़रूरी" बताया है, जबकि यूक्रेन सरकार ने इसे "यूक्रेन की संप्रभुता का घोर उल्लंघन" कहा है.द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाज़ियों पर रूस की विजय की सालगिरह के अवसर पर पुतिन ने रूस में शामिल होने के लिए क्राईमिया की तारीफ़ की.पुतिन की यात्रा के साथ ही दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन में हिंसक झड़पें हुई हैं.यूक्रेन के गृह मंत्री अर्सेन अवाकोव ने कहा, मारियोपोल बंदरगाह पर रूस समर्थक कार्यकर्ताओं और यूक्रेन के सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़पों में कम से कम 20 रूस समर्थक और यूक्रेन के एक सुरक्षा कर्मचारी की मौत हो गई. 'निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर गोलियां'
हालांकि कुछ स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि सुरक्षा बलों ने इमारत में घुसे निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं.क्राईमिया ने इसी साल मार्च में रूस में शामिल होने के लिए जनमत संग्रह किया था. इस जनमत संग्रह को यूक्रेन और पश्चिम ने अवैध करार दिया था.
यूक्रेन के पूर्वी शहरों दोनेत्स्क और लुहांस्क में रूस समर्थक अलगाववादी रविवार को इसी प्रकार का जनमत संग्रह करने की योजना बना रहे हैं.यूक्रेन द्वारा सैन्य अभियान चलाने के बाद भी रूस समर्थक अलगाववादियों ने यूक्रेन के पूर्व में कई सरकारी इमारतों पर क़ब्ज़ा बनाए रखा है. इस अस्थिरता के दौरान 24 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेन पेस्की ने कहा, "क्राईमिया यूक्रेन का है और हम उससे संबंधित रूस के अवैध कदमों को मान्यता नहीं देते हैं."