ऑनलाइन शापिंग कराने वाली प्रमुख बेवसाइट अमेज़न के प्रमुख जेफ़ बेज़ोस ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ अख़बार को 25 करोड़ डॉलर में ख़रीदने पर सहमत हो गए हैं.


बेज़ोस इस अख़बार और उसके प्रकाशन के अन्य कारोबार को अपनी निजी संपत्ति के रूप में ख़रीद रहे हैं.पिछले 80 सालों से ग्राहम परिवार इस अख़बार का मालिक रहा है.अख़बार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डोनाल्ड ग्राहम ने कहा है,''अख़बार उद्योग में हमने जिन चुनौतियों का सामना किया है, उसके आधार पर हमने ये सोचा कि अगर इसका कोई दूसरा मालिक होगा तो क्या वो अख़बार के लिए बेहतर साबित होगा.''लोकप्रिय अख़बारउन्होंने कहा,''जेफ़ बेज़ोस ने ख़ुद को तकनीक और व्यापार की प्रतिभा के रूप में साबित किया है. उनके दीर्घकालिक दृष्टीकोण और व्यक्तिगत शालीनता की वजह से वो इस अख़बार के अच्छे मालिक साबित होंगे.''दी वॉशिंगटन पोस्ट कंपनी अन्य संपत्तियों के अलावा कापलान की भी मालिक है, जो टेस्ट की तैयारी कराने वाली कंपनी है. एक अज्ञात इकाई के रूप में इसका मालिकाना ग्राहम परिवार के पास ही रहेगा.
इस सौदे के अगले दो महीने में पूरा होने की उम्मीद है.वॉशिंगटन पोस्ट को वाटरगेट कांड के कवरेज के लिए जाना जाता है.लेकिन हाल के वर्षों में इंटरनेट की वजह से इसे विज्ञापनों से होने वाली कमाई में कमी आई है. इसलिए इसे प्रिंट के कारोबार को वेब के अनुरूप बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है.


होराइज़न मीडिया विश्लेषक ब्राड एडगेट ने बीबीसी से कहा,''अख़बार की बिक्री में गिरावट आई है, ख़ासकर युवा पाठकों के बीच में.''इसके बावजूद वे कहते हैं,''मैं हमेशा यह सोचता था कि अपने नाम और ख्याति के दम पर यही अख़बार डिजिटल मीडिया के ज्वार का सामना करने में सक्षम हो सकता था. देश के सबसे प्रतिष्ठित अखबार न्यूयार्क टाइम्स के बाद इसका नंबर आता है.''घटती प्रसार संख्याअख़बारों की ऑडिट करने वाली संस्था अलायंस फ़ॉर ऑडिटेड मीडिया के मुताबिक़ दी वॉशिंगटन पोस्ट इस साल अमरीका में सातवाँ सबसे लोकप्रिय दैनिक अख़बार था. इसकी चार लाख 74 हज़ार 767 प्रतियाँ छपती हैं. यह पिछले साल की तुलना में 6.5 फ़ीसदी कम है.वॉशिंगटन पोस्ट की बेवसाइट पर पोस्ट किए गए एक पत्र में बेज़ोस ने कहा है कि वो अख़बार के रोज़मर्रा के काम नहीं देखेंगे. उदास कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने ये भी कहा है कि वो अख़बार के मूल्यों में बदलाव नहीं करेंगे.हाल के दिनों में यह किसी अमरीकी अख़बार का दूसरा सौदा है.सप्ताहांत में न्यूयार्क टाइम्स ने प्रमुख अख़बार 'बॉस्टन ग्लोब' को बेसबाल टीम बॉस्टन रेड साक्स के मालिक जॉन डब्लू हेनरी को सात करोड़ डॉलर में बेचने की घोषणा की थी.

"जेफ़ बेज़ोस ने ख़ुद को तकनीक और व्यापार की प्रतिभा के रूप में साबित किया है. उनका दीर्घकालिक दृष्टीकोण और व्यक्तिगत शालीनता उन्हें अख़बार का अद्वितिय नया मालिक बनाएगा"-डोनाल्ड ग्राहम, मुख्य कार्यकारी, वॉशिंगटन पोस्ट

Posted By: Satyendra Kumar Singh