कस्टमर अब अपनी भाषा में उत्पादों की डिटेल पढ़ सकेंगे। कंपनी आॅनलाइन सामान खरीदना आसान बनाने के लिए हिंदी में प्लेटफाॅर्म लांच किया है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। अब अमेजन की सेवाएं हिंदी में भी मिलेगी। ई-काॅमर्स कंपनी ने 10 करोड़ ग्राहकों को ऑनलाइन ले आने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट कैटेगरी मैनेजमेंट मनीष तिवारी ने पत्रकारों से एक बातचीत में बताया कि कंपनी भारत में कस्टमर्स की आसानी और सुविधा के लिए हिंदी में प्लेटफाॅर्म लांच कर रही है। ग्राहक उत्पादों की जानकारी, छूट, स्थान और भुगतान संबंधी सभी जानकारियां अपनी भाषा में पढ़ कर समझ सकेंगे।हिंदी प्लेटफाॅर्म से फेस्टिव सीजन पर नजर
लांचिंग पर हिंदी अनुभव को लेकर कंपनी ने बताया कि इससे ज्यादा ग्राहक जुड़ सकेंगे खासकर फेस्टिव सीजन सेल का लोग लाभ उठा सकेंगे। नई सुविधा अमेजन मोबाइल ऐप एंड्राॅयड और मोबाइल वेबसाइट पर मौजूद रहेगी। हिंदी प्लेटफॅार्म से अमेजन के साथ 10 करोड़ नये ग्राहक ऑनलाइन जुड़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हिंदी में प्लेटफाॅर्म उपलब्ध करवा कर कंपनी हिंदी समझने वाले ग्राहकों को उनकी ही भाषा में उत्पाद की डिटेल मुहैया कराएगी। कंपनी ने भारतीय भाषा में पहली बार हिंदी में ऐसा प्लेटफाॅर्म लांच किया है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh