क्‍या कह रहे हैं! हमारी ये बात सुनकर आप में से शायद कुछ लोग ऐसा ही सोच रहे होंगे कि भला कान में उंगली लगाने से फोन पर कैसे बात हो सकती है। अरे जनाब चौंकिए नहीं क्‍योंकि मोबाइल कम्‍यूनीकेशन की दुनिया में कुछ भी हो सकता है। फिलहाल साउथ कोरिया की एक कंपनी ने ऐसा ही रिस्‍ट बैंड लॉन्‍च किया है जिसे पहनने के बाद हम आप सिर्फ कान में उंगली छुआकर फोन कॉल कर सकते हैं।

बस कान में उंगली टच कीजिए और कीजिए फोन पर बात

मोबाइल टेक्नोलॉजी की दुनिया में इस बार एक साउथ कोरियन कंपनी ने तहलका मचाने की ठानी है। यहां की एक स्टार्टअप कंपनी Innomdle Lab ने कलाई पर बांधने वाला एक ऐसा रिस्ट बैंड बनाया है, जिसे पहनने के बाद कोई भी व्यक्ति अपने कान पर सिर्फ अपनी उंगली टच करके फोन कॉल का जवाब दे सकता है। कंपनी ने इस खास प्रोडक्ट को नाम दिया है SGNL। साउथ कोरियन कंपनी ने इस प्रोडक्ट को बनाकर यूजर्स की उंगलियों को फोन के स्पीकर में तब्दील कर दिया है। कहने का मतलब ये है कि जब यूजर इस रिस्टबैंड को अपनी कलाई पर पहनता है, तो उसे ब्लूटूथ हेडसेट की तरह सबसे पहले इस इलेक्ट्रानिक बैंड को अपने स्मार्टफोन से पेयर कराना होता है। ऐसा करते ही आपकी उंगलियां फोन के स्पीकर की तरह काम कर सकेंगी। कहने का मतलब यह है कि अब आपके फोन पर कोई भी कॉल आए तो आपको बस अपने हाथ की उंगलियों को कान के पास ले जाना होगा और आपको फोन पर आने वाली कॉलर की आवाज साफ सुनाई देने लगेगी। इस रिस्ट बैंड को लेकर कंपनी का दावा है कि जब आप अपनी उंगलियों को कान पर लगाएंगे तो न सिर्फ आपको कॉलर की साफ आवाज सुनाई देगी, बल्कि इसके द्वारा आसपास का शोरगुल भी आपको कम सुनाई देगा। क्यों है न कमाल! Image source

 

अब हाथ नहीं, दिमाग के सिग्नल से चलेगी आपकी कार! इस कंपनी ने लॉन्च की चौंकाने वाली टेक्नोलॉजी

 

मार्च से बिकेगा ऑनलाइन

वैसे तो SGNL रिस्ट बैंड की ऑनलाइन सेल मार्च 2018 से शुरु हो जाएगी, लेकिन आपको बता दें। चूंकि ये कोरियन कंपनी का स्टार्टअप प्रोजेक्ट है, इसलिए भारत में इसकी लॉंचिंग कब होगी। इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

 

Gmail, फेसबुक के पासवर्ड वेब ब्राउजर पर सेव करने की आदत है तो बदल डालिए, वर्ना ये कंपनियां सब कुछ चुरा लेंगी!

Posted By: Chandramohan Mishra