दुनिया के किसी न किसी कोने में जबरदस्‍त शक्‍तिशाली तूफान जब तब आते ही रहते हैं। इन तूफानों की लाइव फुटेज में हम सभी ने ऐसे खौफनाक सीन देखें हैं जिसमें बड़े बड़े मकान दुकान और पेड़ वगैरह सब कुछ हवा में उड़ता दिखाई पड़ता है लेकिन क्‍या आपने कभी ऐसा नजारा देखा है जब हवा किसी इंसान को ही अपने साथ उड़ा ले जाए। नहीं देखा तो अब देखिए ये नजारा।

फोर या फाइव कैटेगरी के चक्रवाती तूफानों के लाइव विजुअल्स में भारी भरकम चीजें हवा में ऐसे उड़ती नजर आती हैं जैसे वो ताश के पत्ते हों। इंसान तो बचकर भाग निकलते हैं वर्ना वो भी चीटी की तरह हवा के साथ उड़ जाएं। तूफानी हवा किसी इंसान को उड़ा ले जाए, ऐसा खौफनाक नजारा भले ही अब तक देखा न गया हो लेकिन यहां आप देख सकते हैं ऐसा ही कुछ नजारा। अमेरिका का राजधानी वाशिंगटन की माउंटेन वैली मौसम प्रयोगशाला के दो वैज्ञानिक माइक और टॉम ने भयानक हरीकेन के दौरान 175 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड का सामना किया तो हैरान कर देने वाला नजारा सामने आया। आप खुद देखें कि ऐसे तूफान के सामने इंसान की ताकत कितनी बौनी साबित होती है।

 

 

 

इतनी तेज हवा का सामना करते इंसान का यह चौंका देने वाला वीडियो यूएस साइंस इंस्टीट्यूशन ने जारी किया है, जो पूरी तरह से वायरल हो चुका है। माउंट वॉशिंगटन की 6, 288 फीट ऊँची चोटी पर तूफानी हवा से सामना करते ये वैज्ञानिक यहां ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं। हरीकेन उन्हें हवा में उड़ाए लिए जा रहा है और वो घिसट घिसटकर उसका मुकाबला करने की कोशिश कर रहे हैं।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Chandramohan Mishra