घर पेंट कराने से पहले लेनी होती है सरकार से परमीशन! ऐसी ही हैं दुनिया की ये 10 'रंगीन' जगहें
दुनिया का सबसे कलरफुल स्लम
ब्रीजील के ओलम्िपक सिटी रियो डी जेनेरियो में मौजूद है दुनिया का सबसे कलरफुल स्लम यानि गरीबों की बस्ती। इसका नाम है सेंटा मार्टा फवेला। इस बस्ती के सारे घर और बिल्डिंग्स इतने शानदार रंगों से सजी हैं कि दुनिया भर तमाम टूरिस्ट हर साल इसे देखने आते हैं और गाइड की मदद से यहां का टूर करते हैं। फेमस इंटरनेशनल सिंगर माइक जैक्सन ने अपना एक गाना 'They Don't Care About Us' यहीं पर शूट किया था।
मेक्सिको की क्राइम बस्ती को बनाया कलरफुल
मेक्सिको के कई शहर क्राइम रेट के मामले में बहुत आगे हैं। मेक्सिको की पासुआ सिटी में एक बस्ती जो क्राइम और बवाल के लिए काफी मशहूर है। उसमें रहने वालों की मानसिकता को बदलने के लिए सरकार ने इस पूरी बस्ती को 20 हजार लीटर पेंट से ऐसा कलरफुल बना दिया कि आप बस देखते ही रह जाएंगे।
दुनिया की सबसे कलरफुल स्ट्रीट
डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन का प्राचीन समुद्री किनारा 'निहान' आज के दौर का सबसे खूबसूरत और रंगीन समुद्री किनारा है। 17वीं शताब्दी से मछुआरों से पटा रहने वाला ये इलाका आज देशी विदेशी टूरिस्ट्स के लिए फेवरेट प्लेस है।
यह भी देखें- मॉडर्न कौवे ने ऑफिस स्टाफ को उल्लू बनाकर चुराई मनपंसद चीज और हो गया वायरल
कलाकारों की रंगीन बस्ती
अर्जेंटीना में मौजूद है La Boca इलाका। कलाकारों की बस्ती और अपनी शॉसर टीम के लिए मशहूर है La Boca का ये मोहल्ला। यहां से गुजरने वाले टूरिस्ट्स मोहल्ले की रंगीन इमारतों के साथ साथ यहां के कलाकारों द्वारा बनाई कलाकृतियों को देखने में खो ही जाते हैं।
इस चौराहे की हर बिल्डिंग है रंगींन और अनोखी
पोलैंड के शहर पोजनान का मुख्य बाजार, बार, रेस्टोरेंट और म्यूजियम के लिए ही नहीं बल्िक इन सभी की अनोखी इमारतों के लिए भी दुनिया में फेमस है। वाल्ट डिजनी की कई फिल्मों में दिखने वाली अनोखी सिटी की हूबहू कॉपी है पोजनान का ये बाजार। यहां की हर एक बिल्िडंग का कलर और डिजाइन बिल्कुल अनोखा है।यह भी पढ़ें- इस रेस्टोरेंट में आईपैड पर सर्व किया जाता है खानाInteresting News inextlive from Interesting News Desk