आप पूछ सकते हैं कि ऐसी क्या ख़ास बात है इस कटोरी में। चीनी मिट्टी से बनी ये कटोरी एक हज़ार साल पुरानी है।

चीन के सांग राजवंश के दौर की ये कटोरी हांगकांग में मंगलवार को रिकॉर्ड क़ीमत पर नीलाम पर हुई है।

ख़रीददार ने इसके लिए तकरीबन 38 मिलियन डॉलर या भारतीय मुद्रा में क़रीब 248 करोड़ रुपये की बोली लगाई।

ख़रीददार ने अपनी पहचान जाहिर नहीं करने का विकल्प चुना है।

ऑक्शन हाउस सोथबे ने बताया कि ये दुर्लभ चीनी बर्तन 20 मिनट की बोली में ही बिक गया। कुछ लोगों ने फ़ोन पर बोली लगाई और बोली लगाने वालों में से ऑक्शन रूम में भी था।



एक ऐसा देश जहां आप ही नहीं स्विट्जरलैंड वाले भी रहना चाहते हैं! ये हैं खूबियां...

ऑक्शन हाउस

इस छोटे से बर्तन का आकार 13 सेंटीमीटर का है और ये नीले-हरे रंग का है। कटोरी की अहमियत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इसकी शुरुआती 10।2 मिलियन डॉलर की बोली से हुई।

नीलामी जीतने वाला ख़रीददार ऑक्शन रूम में मौजूद नहीं था। उसने फ़ोन पर बोली लगाई।

ऑक्शन हाउस सोथबे में चीनी कलाकृतियों के प्रमुख निकोलस काउ ने इस बर्तन को असाधारण रूप से दुर्लभ करार दिया है।

इससे पहले साल 2014 में चीन के ही मिंग राजवंश के दौर का एक शराब का प्याला 36 मिलियन डॉलर की रिकॉर्ड क़ीमत पर बिका था। इसके ख़रीददार बिजनेसमैन ली यिकियान थे।

कहा जाता है कि चीन के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में शुमार ली यिकियान किसी ज़माने में टैक्सी चलाया करते थे।


हाईवे पर चलने वालों जान लो रोड पर बनी इन लाइनों का मतलब, कहीं देर ना हो जाए...

International News inextlive from World News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra