डॉक्‍टर से लेकर साइंटिस्‍ट तक इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि इंसान को सोने के लिए छह से सात घंटे पर्याप्त है। बावजूद इसके एक युवती ऐसी है जो एक बार सोने के बाद 64 दिनों बाद ही जागती है। जिसकी वजह से उसके साथ कई बड़ी घटनाएं भी हो चुकी हैं। आइए जानें इतने लंबे समय तक सोने वाली इस लड़की के बारे में...

स्लीपिंग ब्यूटी:
लंदन में रहने वाली निकोल काफी चर्चित हो चुकी हैं। वह भी किसी बड़े काम या हुनर की वजह से नहीं बल्कि नींद की वजह से। हालांकि उसकी इस नींद की आदत को स्लीपिंग ब्यूटी के नाम से भी जाना जाता है। 20 साल की यह युवती एक बार सोने के बाद 32 से 64 दिनों बाद ही उठती है। जिसकी वजह से बड़े-बड़े फेस्िटवल इस बीच गुजर जाते हैं उसे कुछ पता नहीं चलता है।


लेविन सिंड्रोम:

इस दौरान घरवालों ने उन्हें जगाने का काफी प्रयास किया लेकिन नहीं जागी। इसके बाद फाइनली दादी का अंतिम संस्कार हो गया और जब वह जागी तब बहुत दुखी हुई। उसका कहना है कि इसके लिए उसने बड़े-बड़े डाक्टर्स से कंसल्ट किया। डाक्टर्स ने उसे क्लीन लेविन सिंड्रोम बीमारी का शिकार बताया है। जिसकी वजह से ही उसे इतनी गहरी नींद आती है। यह बीमारी रेयर केस में सुनाई देती है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra