इस पाकिस्तानी रेस्टोरेंट में क्यूट फीमेल रोबोट परोसती है खाना, ऑर्डर देने के लिए लगती है भीड़!
यह क्यूट रोबोट वेटर इंसानों की तरह सर्व करती है खाना
पाकिस्तान के मुल्तान शहर की एक पिज्जा शॉप पर आजकल वो लोग भी लाइन लगाकर आ रहे हैं जो पिज्जा के शौकीन नहीं है। कारण है इस रेस्टोरेंट की क्यूट वेटर जो दरअसल एक लड़की नहीं बल्कि रोबोट है। पाकिस्तान ही नहीं शायद पूरे एशिया की यह पहली रोबोट वेटर है, जो लोगों को खाना सर्व कर रही है। यह रोबोट वेटर बकायदा ग्राहकों की टेबल तक जाकर उन्हें उनका मनपसंद पिज्जा सर्व करती है। इस रोबोट के रास्ते में अगर कोई व्यक्ति आ जाए तो यह उसके हटने के बाद ही आगे बढ़ती है। हाईटेक सेंसर्स से लैस होने के कारण यह इंसानों की तरह से चलती फिरती और काम करती है। Image source
विदेश में पढ़ाई की बजाय देश में ही दिखाया कमाल
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढाई के बाद सय्यद उसामा अजीज रोबोटिक्स की एडवांस पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहता था, लेकिन पिता के समझाने पर उसने देश में रहकर ही रोबोट टेक्नोलॉजी पर काम करने का फैसला किया। 8 महीनों की कड़ी मेहनत और करीब 4 लाख रुपए खर्च करके सय्यद उसामा ने यह रोबोट वेटर बनाई है। सय्यद उसामा अजीज और उनके पिता का अगला प्लान यह है कि जल्दी ही वो पाक के हैदराबाद में आटोमेटिक रोबोट वेटर्स वाला दूसरा रेस्टोरेंट खोलेंगे।
यह भी देखें- इस आदमी के पास हैं इतने हथियार, कि पाकिस्तान बॉर्डर पर अकेला खड़ा़ हो जाए तो सारे आतंकी भाग जाएं!यह भी देखें- दो हफ्ते भालू के पेट में रहा अब 10 टन के पत्थर को चीरकर उसमें घुस गया, ऐसा ही है ये आदमीInteresting News inextlive from Interesting News Desk