बाहुबली मूवी तो आप देख ही चुके होंग। इस मूवी के फर्स्‍ट पार्ट यानि में बाहुबली यानि शिवा आसमान छूते एक झरने पर चढ़ता है। शिवा की इस खतरनाक रॉक क्‍लाइम्‍बिंग को देखकर दर्शक हैरान रह जाते थे। खैर वो तो फिल्‍म थी लेकिन हाल ही में अमेरिका के एक युवा रॉक क्‍लाइम्‍बर एलेक्‍स होनाल्‍ड ने दुनिया की सबसे ऊँची बिल्‍डिंग बुर्ज खलीफा से भी ज्‍यादा ऊँचे सीधे पहाड़ पर बिना सहारे चढ़ाई करके कमाल कर दिया है।

दुनिया का पहला रॉक क्लाइम्बर जो स्पाइडरमैन को दे रहा है मात
अमेरिका के रॉक क्लाइम्बर एलेक्स होनाल्ड ने जो कारनाम किया है। रियल लाइफ के पैमाने पर वो काम तो बाहुबली या स्पाइडरमैन भी नहीं कर सकते। यूएस के योस्माइट नेशनल पार्क के सबसे खतरनाक और सबसे ऊँचे यानि 3000 फीट के सीधे चट्टानी पहाड़ ‘El Capitan’ पर बिना किसी सहारे या रस्सी के चढ़ाई कर डाली है। इसी महीने यानि 4 जून को एलेक्स ने करीब 4 घंटे में यह भयानक चढ़ाई पूरी की है। ऐसा कारनामा करने वाले एलेक्स दुनिया के वो पहले इंसान बन गए हैं, जिन्हानें अपनी जान जोखिम में डालकर बुर्ज खलीफा से भी ऊँचे खड़े पहाड़ को फतेह किया है। Image source

तस्वीरें झूठ नहीं बोलती! ये 10 PICS दूर कर देंगी आपकी सारी गलतफहमी

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Chandramohan Mishra