बेडरूम का दरवाजा खोलो और ट्रेन पकड़ लो, क्योंकि यहां 19 मंजिला अपार्टमेंट के भीतर से गुजरती है यह ट्रेन
19 मंजिला रिहाइशी बिल्डिंग को चीरते हुए यहां गुजरती है ट्रेन
दक्षिण पूर्वी चाइना के माउंटेन सिटी चॉंक्विंग की आबादी मुंबई की करीब 3 गुना यानि 5 करोड़ के आसपास है। मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट बिल्डिंगों से पटे इस शहर में जगह की भारी कमी है। ऐसे में जब शहर के लोगों के लिए मोनो ट्रेन चलाने की शुरुआत हुई तो रेलवे ट्रैक के रास्ते में एक 19 मंजिला बिल्डिंग आ गई। इंडिया होता तो शायद अथॉरिटी वाले उस बिल्डिंग को ही रास्ते से हटवा देते, लेकिन जनाब, चाइना के इंजीनियर्स ने यहां पर कमाल का काम किया। आज यह ट्रेन इस 19 मंजिला बिल्डिंग के छठे से आठवें फ्लोर को चीरते हुए गुजरती है। रिहाइशी बिल्डिंग के भीतर से गुजरने वाली यह ट्रेन दुनिया की सबसे अनोखी ट्रेन है। Image source
यह भी देखें- मेट्रो ट्रेन से भी तेज दौड़ता है यह लड़का, यकीन नहीं तो खुद देखिए
जुगाड़ से कम किया ट्रेन का शोर
बिल्डिंग के भीतर से गुजरने वाली इस भारी भरकम ट्रेन की आवाज से यहां रहने वालों की जीना हराम न हो, इसके लिए बेहतरीन तकनीकि जुगाड़ लगाई गई है। यानि कि साइलेंसिंग टेकनीक की मदद से ट्रेन का शोर इतना कम कर दिया गया है कि जब बिल्डिंग के भीतर से ट्रेन गुजरती है तो लोगों को लगता है कि बर्तन साफ करने की मशीन चल रही है।