Not My Job! कहने वालों ने कर डाले ऐसे कारनामे, जिन्हें देख हंस रही है पूरी दुनिया
मेरा काम है पेंट करना अब चाहे बीच में कुत्ते की पोट्टी पड़ी हो या हाथी की। जब सफाई वालों ने अपना काम नहीं किया मैं पेंट मास्टर दूसरे का काम क्यों करूं।
वॉशरूम में कमोड इंस्टाल करने वाले जनाब के लिए सूसू करने और पोट्टी करने में शायद कोई अंतर ही नहीं है। जहां दरवाजा चाहिए था वहीं खुला दरबार बना दिया है।
इन्हें लगाना था डोर नॉब, तो किसी से पूछना या सपोर्ट लेना था not my job। तो भाई ने डोर नॉब को लगाने का बेहतरीन लेकिन मेहनत वाला तरीका निकाल ही लिया है।
पोट्टी तो सभी एक ही तरह से करते हैं। शर्म तो सिर्फ चेहरे को आती है। तो मैनें सबके चेहरों को छिपाने की पूरी व्यवस्था कर दी है। अब बताओ इसमें मेरी क्या गलती है।
ऐसा लगता है कि ये घड़ी जरूर रजनीकांत की रही होगी, तभी घड़ी से पार जाने में पाइप की मुड़ गया। अब भला इसमें पाइप फिटिंग वाले की क्या गलती है।
ओह माई गॉड! मेल और फीमेल में इतना कन्फ्यूजन। बोर्ड फिटिंग वाले की बला से यहां लोगों की नेचर कॉल बाहर ही न छूट जाए।