दुनिया में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो हर काम करने से पहले एक ही जवाब देना पसंद करते हैं 'यह मेरा काम नहीं है'। अपनी जिम्‍मेदारी को दूसरों के सिर डालने वाले ऐसे ही कुछ लोगों ने खुद का सिरदर्द कम करने के लिए कई ऐसे कारनामें कर डाले हैं। जिन्‍हें देखकर कुछ लोग सिर पीटते रहे तो दूसरे सिर पकड़ हंसते रहे। मजेदार बात तो यह है कि Not My Job कहने वालों ने अपनी बला टालने के लिए मेहनत पूरी की है। ये लोग कामचोर बिल्‍कुल भी नहीं हैं। इसलिए काम पूरा करके जाते हैं भले ही मालिक का काम पैंतीस हो जाए। आगे की तस्‍वीरों में कुछ ऐसे ही नजारे देखकर आप भी दिल खोलकर हंस सकते हैं।


मेरा काम है पेंट करना अब चाहे बीच में कुत्ते की पोट्टी पड़ी हो या हाथी की। जब सफाई वालों ने अपना काम नहीं किया मैं पेंट मास्टर दूसरे का काम क्यों करूं।


वॉशरूम में कमोड इंस्टाल करने वाले जनाब के लिए सूसू करने और पोट्टी करने में शायद कोई अंतर ही नहीं है। जहां दरवाजा चाहिए था वहीं खुला दरबार बना दिया है।


इन्हें लगाना था डोर नॉब, तो किसी से पूछना या सपोर्ट लेना था not my job। तो भाई ने डोर नॉब को लगाने का बेहतरीन लेकिन मेहनत वाला तरीका निकाल ही लिया है।


पोट्टी तो सभी एक ही तरह से करते हैं। शर्म तो सिर्फ चेहरे को आती है। तो मैनें सबके चेहरों को छिपाने की पूरी व्यवस्था कर दी है। अब बताओ इसमें मेरी क्या गलती है।


ऐसा लगता है कि ये घड़ी जरूर रजनीकांत की रही होगी, तभी घड़ी से पार जाने में पाइप की मुड़ गया। अब भला इसमें पाइप फिटिंग वाले की क्या गलती है।


ओह माई गॉड! मेल और फीमेल में इतना कन्फ्यूजन। बोर्ड फिटिंग वाले की बला से यहां लोगों की नेचर कॉल बाहर ही न छूट जाए।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra