आजकल कोई भी व्‍यक्ति स्‍मार्टफोन या कैमरा खरीदता है तो सबसे पहले यही सवाल पूछता है कि इसका कैमरा कितने मेगापिक्‍सल का है। यूं तो आजकल आजकल 13 से लेकर 25 मेगापिक्‍सल वाले स्‍मार्टफोन काफी पॉपुलर हैं और इनसे कैप्‍चर की गई तस्‍वीर का मेमोरी वेट भी काफी ज्‍यादा होता है लेकिन हाल ही में दुनिया का सबसे ज्‍यादा मेगापिक्‍सल वाला कैमरा लॉन्‍च हुआ है। इस कैमरे की सिर्फ यही खासियत सुनकर दुनिया हैरान है कि यह मल्‍टीशॉट कैमरा 400 मेगापिक्‍सल का है और इसके द्वारा ली गई एक तस्‍वीर इतनी भारी होती है कि आपके फोन का मेमोरी कार्ड भी फुल हो जाएगा। वैसे इस कैमरे में कई और हैरान करने वाली खासियतें मौजूद हैं।

2.4 जीबी की एक तस्वीर शूट करता है दुनिया का ये सबसे दमदार कैमरा

Hasselblad ने अपना एक ऐसा मल्टी शॉट कैमरा बाजार में उतारा है, जो आपकी उम्मीद से परे यानि 400 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरें शूट कर सकता है। यहीं नहीं इस कैमरे द्वारा ली गई तस्वीर 100 या 50 एमबी नहीं बल्कि 2.4 जीबी की होती है। अगर आप सोच रहे हैं कि इतनी भारी फोटोज से फोन या कंप्यूटर की मेमोरी तो चुटकियों में भर जाएगी, तो आप सही हैं। इस कैमरे में मल्टी शॉट फीचर के साथ ही सेंसर शिफि्टंग की भी सुविधा है। अब अगर कैमरा इतना दमदार है कि तो उसकी कीमत कम कैसे हो सकती है। तो जनाब जान लीजिए कि Hasselblad H6D-400c कैमरे की कीमत करीब $47,995 यानि इंडियन रुपयों में लगभग 30,65,000 होगी।

 

 

गया सेल्फी स्टिक का जमाना, लॉन्च हुआ ऐसा स्मार्टफोन केस, जो ड्रोन बनकर खींचेगा आपकी सेल्फी!

पहले लॉन्च किया था 200 मेगापिक्सल वाला कैमरा

Hasselblad ने करीब दो साल पहले ही 200 मेगापिक्सल वाला मीडियम फॉरमेट कैमरा H5D लान्च किया था। अब लॉन्च किए गए 400 मेगापिक्सल वाले कैमरे में Hasselblad की ट्रू-फोक्स टेक्नोलॉजी, हाईस्पीड USB-C पोर्ट, HDMI, Wi-fi और टाइम लैप्स फोटोग्राफी के लिए 1 घंटे तक की शटर स्पीड का ऑप्शन मौजूद है। इस कैमरे में ISO रेंज 64 से लेकर 12,800 है और इसमें 25 fps रेट पर फुल HD और 4K साइज वाला वीडियो भी रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस कैमरे द्वारा ली जाने वाली भारी भरकम तस्वीरों को स्टोर करने के लिए कैमरे में नॉर्मल एसडी कार्ड स्लॉट के अलावा हाईस्पीड CFast 2.0 कार्ड स्लॉट भी मौजूद है।

 

 

 

टीवी स्क्रीन पर दिखने वाले ये रैंडम Number क्या आपको भी इरिटेट करते हैं? जान ही लीजिए इन नंबरों का असली राज

Posted By: Chandramohan Mishra