28 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, जानें सप्ताह के व्रत—त्योहार
कानपुर।
27 जून : व्रत की ज्येष्ठी पूर्णिमा। 28 जून : स्नान-दानादि की ज्येष्ठी पूर्णिमा। 28 जून से अमरनाथ यात्रा 29 जून : आषाढ़ मास कृष्ण पक्षारंभ। गुरु हर गोबिंद सिंह जन्म दिवस। 01 जुलाई : संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत। अमरनाथ यात्रा28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा 60 दिनों की होगी। यह यात्रा 26 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी। यात्रा के लिए पहला जत्था जम्मू स्थित आधार शिविर भगवती नगर से 27 जून को रवाना होगा। 28 जून को यात्रा बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गो से पवित्र गुफा की ओर रवाना होगी। उसी दिन बाबा बर्फानी के पहले दर्शन होंगे। इस समय देश में पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक और यस बैंक की 440 शाखाओं से यात्रा में जाने वाले श्रद्धालु अग्रिम पंजीकरण करवा रहे हैं। यात्रा में 13 साल से कम और 75 साल से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं हैं। यात्रा में जाने के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र देना अनिवार्य है।
अमरनाथ यात्रा: जो बातें जानना जरूरी हैं