अमरनाथ यात्रियों की बस पर बड़ा आतंकी हमला, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 14 लोग घायल
SRINAGAR (10 July, Agency): घाटी में आतंक फैला रहे आतंकवादियों ने अब अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाया है। आतंकियों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले केबानटिंगू में दो अलग-अलग जगहों पर तीर्थयात्रियों और उनकी सुरक्षा में लगे पुलिस दल पर हमला किया। पुलिस के आईजी मुनीर खान के मुताबिक, हमले में 7 लोगों की मौत हुई है जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस गुजरात की थी और मरने वाली यात्री भी गुजरात के थे। हमला रात करीब 8।20 बजे हुआ।
यातायात बंद
हमला तब हुआ जब अमरनाथ यात्रियों से भरी एक बस बालटाल से मीर बाजार की तरफ जा रही थी। दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर आतंकियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर फायरिंग की। 2 लोगों की मौकेपर ही मौत हो गई जबकि 5 लोगों की हॉस्पिटल ले जाते समय मौत हो गई। आतंकी हमले के बाद श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर यातायात बंद है।
इस हमले के बाद रात में हाईलेवल मीटिंग बुलाई गई। नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने मामले की जानकारी पीएम को दी। इस मीटिंग में होम मिनिस्ट्री के कई अधिकारी भी शामिल हुए।
एजेंसियों ने किया था वार्न
बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरे को लेकर आगाह किया था। पिछले साल हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से ही घाटी में हालात खराब हैं। इस साल अमरनाथ यात्रा के दौरान वानी की पहली बरसी भी पड़ी थी। खुफिया रिपोट्र्स के बाद अमरनाथ यात्रा की जबरदस्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के करीब 40 हजार जवानों को यात्रा की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।