सोमवार को अमरनाथ यात्रा फिर से शुरु हो गई। दो दिन पहले गुफा के पास आई बाढ़ के चलते यात्रा स्थगित चल रही थी मगर सोमवार से तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बाबा के दर्शन को फिर रवाना हो गया।

जम्मू (एएनआई)। दो दिन तक यात्रा स्थगित रहने के बाद सोमवार से अमरनाथ यात्रा की फिर से शुरुआत हो गई। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना के बाद आंशिक रूप से यात्रा को निलंबित कर दिया गया था। अमरनाथ तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था जम्मू आधार शिविर से रवाना हो गया है।

दोबारा यात्रा शुरु होने से खुश तीर्थयात्री
तीर्थयात्रियों ने कहा, "हम ऊर्जा से भरे हुए हैं और बाबा के 'दर्शन' के बिना वापस नहीं जाएंगे। हमें भोले बाबा में पूर्ण विश्वास है और बाबा के दर्शन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हमें खुशी है कि यात्रा फिर से शुरू हो गई है। सीआरपीएफ और अन्य कर्मियों ने हमें सुरक्षित रूप से आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन किया है।"

पहलगाम की ओर से दोबारा शुरु यात्रा
बादल फटने की घटना के बाद आंशिक रूप से रोकी गई अमरनाथ यात्रा सोमवार को नुनवान पहलगाम की ओर से फिर से शुरू होगी, श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने रविवार को यह जानकारी दी थी। यात्रा शुरू होने के लिए तीर्थयात्री बालटाल बेस कैंप में इंतजार कर रहे थे। अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में 16 लोगों की मौत हो गई और कम से कम तीन दर्जन लापता हो गए थे।

बाढ़ में 16 लोगों की चली गई थी जान
अतिरिक्त 34 घायल तीर्थयात्रियों को आज भारतीय वायुसेना के एमआई-17 वी5 और चीतल हेलीकॉप्टरों द्वारा निकाला गया। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने मलबे में फंसे लापता लोगों की तलाश के लिए छह कुत्तों के साथ एनडीआरएफ के 20 कर्मियों को भी एयरलिफ्ट किया। भारतीय सेना ने रविवार को उस मलबे के नीचे बचे लोगों का पता लगाने के लिए राडार को शामिल किया, जो शुक्रवार को अमरनाथ के पवित्र मंदिर के पास के क्षेत्र में बादल फटने के बाद रखा गया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari