28 जून से अमरनाथ यात्रा : सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की अतिरिक्त अर्धसैनिकों की मांग
22,500 अतिरिक्त अर्धसैनिक कर्मियों की तैनाती की मांगनई दिल्ली (पीटीआई)। अमरनाथ तीर्थयात्रा 28 जून से शुरू होने वाली है। इस यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अमरनाथ तीर्थयात्रा के पूरे मार्ग पर लगभग 22,500 अतिरिक्त अर्धसैनिक कर्मियों की तैनाती की मांग की है। इसके अलावा यहां बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।यहां पर तीर्थयात्रियों के ट्रैकिंग के इंतजाम होंगे। जैमर, सीसीटीवी कैमरे और बुलेटप्रूफ बंकर, खोजी कुत्ते तैनात किए जाएंगे। अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की
सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किए गए विश्लेषण के मुताबिक यहां की सुरक्षा व्यवस्था में सेना, अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की भागीदारी होगी। जम्मू-कश्मीर पुलिस तीर्थ मार्ग पर तैनाती के लिए अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त 225 कंपनियों की तलाश कर रही है। अभी इन अर्धसैनिक कंपनी की एक कंपनी में 100 कर्मचारी शामिल हैं।बता दें कि हाल ही में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा के दौरान अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है।गृह मंत्रालय भी यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखे
हर साल यहां पर लाखों की संख्या में तीर्थयात्री दर्शन करने आते हैं।पिछले साल मंदिर में कुल 2.60 लाख तीर्थयात्रियों ने प्रार्थना की थी। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस साल की तीर्थ यात्रा के दौरान कुल 40,000 कर्मियों को तैनात किए जाने की उम्मीद है। वहीं 2017 में अमरनाथ तीर्थ यात्रा के दौरान करीब 35,000 सैनिक तैनात किए गए थे।अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय भी यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखे है।