Amarnath Yatra: भारी बारिश के चलते पहलगाम बेस शिविर से रोकी गई अमरनाथ यात्रा
बालटाल (एएनआई)। क्षेत्र में भारी बारिश के कारण गुरुवार सुबह नुनवान पहलगाम आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है, जबकि धुमैल की ओर से यात्रा 5982 तीर्थयात्रियों के साथ यात्रा जारी है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा, "क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आज तड़के नुनवान पहलगाम आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। इस बीच, धुमैल की ओर से यात्रा जारी है और 5982 तीर्थयात्री पवित्र गुफा के दर्शन के लिए रवाना हो गए हैं।"
बाढ़ के चलते तीन दिन रुकी थी यात्रा
11 जुलाई को, अमरनाथ यात्रा सोमवार को पंजतरणी की ओर से आंशिक रूप से दो दिन के ठहराव के बाद फिर से शुरू हुई, जिसमें बादल फटने की घटना के कारण 16 लोगों की जान चली गई थी। शुक्रवार को बादल फटने की घटना के बाद यात्रा स्थगित कर दी गई थी। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में 16 लोगों की मौत हो गई और कम से कम तीन दर्जन लापता हो गए। भारतीय सेना ने रविवार को उस मलबे के नीचे बचे लोगों का पता लगाने के लिए राडार को शामिल किया, जो शुक्रवार को अमरनाथ के पवित्र मंदिर के पास के क्षेत्र में बादल फटने के बाद रखा गया था।
11 अगस्त को होगी खत्म
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने रविवार को पहलगाम में एक आधार शिविर का दौरा किया और तीर्थयात्रियों से मुलाकात की। यात्रा 29 जून को जम्मू से सेना और स्थानीय पुलिस के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई थी। जो 11 अगस्त तक चलेगी।