Amarnath Yatra 2022: 7,000 से अधिक तीर्थयात्री अमरनाथ के लिए जम्मू शिविर से रवाना
जम्मू (पीटीआई)। जम्मू शहर के भगवती नगर बेस कैंप से मंगलवार सुबह 7,000 से अधिक अमरनाथ तीर्थयात्रियों का जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुआ। अधिकारियों ने कहा कि 13वां जत्था 7,107 तीर्थयात्रियों का 265 वाहनों में दो अलग-अलग काफिले में कश्मीर घाटी में पहलगाम और बालटाल के जुड़वां आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ।
98 वाहनों में निकले तीर्थयात्रीअधिकारियों ने बताया कि 1,949 श्रद्धालु 98 वाहनों में तड़के करीब 3.40 बजे बालटाल के लिए रवाना हुए, जबकि 5,158 तीर्थयात्री 175 वाहनों में नुनवान-पहलगाम आधार शिविर के लिए सुबह करीब साढ़े चार बजे रवाना हुए। इसके साथ, 76,662 तीर्थयात्री 29 जून से भगवती नगर आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं, जिस दिन जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी।
अब तक 1.20 लाख से अधिक तीर्थयात्री कर चुके दर्शन
दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 43 दिन लंबी तीर्थयात्रा 30 जून को दो रास्तों से शुरू हुई - दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर नुनवान-पहलगाम मार्ग और 14 किलोमीटर छोटा बालटाल। अब तक 1.20 लाख से अधिक तीर्थयात्री अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। तीर्थयात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर 'श्रवण पूर्णिमा' के अवसर पर समाप्त होने वाली है।