Amarnath Cloudburst : हादसे में कम से कम 10 की मौत, अगली सूचना तक तीर्थ यात्रा पर लगी रोक
नई दिल्ली (एएनआई)। आईटीबीपी के पीआरओ विवेक कुमार पांडेय ने कहा कि हालात नियंत्रण में है। बरसात जारी है। जोखिम भरे हालात को देखते हुए अमरनाथ यात्रा पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी गई है। मौसम सामान्य होने पर वैकल्पिक इंतजाम किए जाएंगे। इसके बाद ही अगले दिन यात्रा दोबारा शुरू की जा सकेगी।
#WATCH | J&K: Massive amount of water flowing turbulently after a cloud burst occurred in the lower reaches of Amarnath cave. Rescue operation is underway at the site pic.twitter.com/w97pPU0c6k — ANI (@ANI)
गृह मंत्री ने दिए जरूरी निर्देश
अमरनाथ इलाके में पवित्र गुफा के नजदीक बादल फटने से अब तक कम से कम 10 लोगों के मौत की सूचना है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हालात का जायजा लिया है और लोगों को बचाने के काम को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। गृह मंत्री ने जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से इस संबंध में चर्चा की है। इलाके में बचाव कार्य जारी है।
(Source: J&K Police) pic.twitter.com/ianHJKVxFD — ANI (@ANI)
गृहमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
अमित शाह ने ट्वीट किया कि उन्होंने जम्मू और कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से अमरनाथ गुफा के नजदीक बादल फटने से एकाएक बाढ़ के हालात पर चर्चा की है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीएसएफ और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य कर रहा है। हमारी प्राथमिकता लोगों का जीवन बचाने की है।
A total of 10 Army rescue teams with Army Dogs continue rescue operations.
(Source: Northern Command, Indian Army) pic.twitter.com/NZlcu3BmdO — ANI (@ANI)
शाम साढ़े पांच बजे की घटना
जम्मू और कश्मीर डिजास्टर मैनेजमेंट अथाॅरिटी ने कम से कम 10 लोगों के मौत की सूचना दी है। इंडे टिबटेन बाॅर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के अधिकारियों के मुताबिक, पवित्र अमरनाथ गुफा के निचले हिस्से में शाम करीब 5.30 बजे बादल फटने की घटना हुई। बचाव दल मौके पर पहुंच कर काम कर रहा है।