अलवर में 300 साल पुराने मंदिर को गिराने वाले अधिकारियों पर गाज गिरी है। राज्य सरकार ने इस घटना के संबंध में एसडीएम सहित दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया।

जयपुर (आईएएनएस)। आलोचनाओं का सामना करने के बाद राजस्थान सरकार ने राजगढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी केशव मीणा, नगर निगम के ईओ बनवारीलाल मीणा और राजगढ़ नगर निगम के अध्यक्ष सतीश दुहरिया को 300 साल पुराने मंदिर को गिराने के मामले में निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि राजगढ़, अलवर में अतिक्रमण हटाने के संबंध में. राजगढ़ नगर अध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य को निलंबित कर राज्य सरकार कड़ा संदेश देने का प्रयास कर रही है।

एसडीएम पर मंदिर गिरवाने का आरोप
जानकारी के अनुसार अलवर के एसडीएम केशव कुमार मीणा राजगढ़ पर मंदिर गिराने का आरोप लगा है। कार्मिक विभाग ने उनका निलंबन आदेश जारी किया। दरअसल, उनके तबादले और निलंबन के आदेश लगभग एक साथ ही निकाले गए। सोमवार की रात राज्य सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 239 आरएएस अधिकारियों के तबादले आदेश भी जारी किए। 239 आरएएस की तबादला सूची में केशव कुमार मीणा का नाम 186वें नंबर पर है।

अतिक्रमण के अधीन नहीं था मंदिर
अलवर एडीएम डॉ सुनीता पंकज का भी तबादला कर दिया गया है। इस बीच, भाजपा की ओर से इस मामले की जांच करने गए भाजपा सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि राजगढ़ का मंदिर अतिक्रमण के अधीन नहीं था। उन्होंने मांग की कि सरकार मंदिरों का पुनर्निर्माण करे जो कि हटा दिया गया है और माफी मांग ली गई है। जिन लोगों के घर तोड़े गए हैं, उन्हें मुआवजा दिया जाए, दोषी अधिकारियों के खिलाफ न्यायिक जांच के आदेश दिए जाएं। तीन सदस्यीय भाजपा जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को सौंप दी है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari